बेशर्म पाक ने फिर की गिरी हुई हरकत, विंग कमांडर अभिनंदन के पुतले को कैदी की तरह दिखाया

Webdunia
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (08:13 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने दुष्प्रचार अभियान के तहत एक और घटिया हरकत की है। उसके वॉर म्यूजियम ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का पुतला लगाया जिसमें उन्हें एक पाकिस्तानी सैनिक घेरे हुए दिख रहा है।
ALSO READ: Kartarpur Corridor : पाकिस्तान की एक और हरकत, अब पहले दिन से ही चुकानी होगी फीस
पाकिस्तान के पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार अनवर लोधी ने ट्विटर पर वर्धमान की तस्वीर पोस्ट करते लिखा है कि पाकिस्तानी सेना ने संग्रहालय में अभिनंदन का पुतला लगाया है। उन्होंने लिखा कि इसे और दिलचस्प बनाया जा सकता था, अगर पुतले के हाथ में शानदार चाय का कप पकड़ा दिया जाता। बात दरअसल यह है कि पाकिस्तान की कैद में रहने के दौरान अभिनंदन का एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें वे चाय पीते हुए नजर आए थे।
 
ट्विटर पर पर जो तस्वीर पोस्ट की गई है, उसमें अभिनंदन के पुतले के बाजू में एक मग रखा हुआ दिख रहा है और उनके पीछे पाकिस्तानी सैनिक खड़ा दिख रहा है। यह पूरा प्रदर्शन कांच के बक्से में किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप मुकाबले से पहले भी एक पाकिस्तानी चैनल के विज्ञापन में अभिनंदन का बेहद भद्दा मजाक उड़ाया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी तीखी आलोचना भी हुई थी। उक्त विज्ञापन अभिनंदन के पाकिस्तान की कैद में रहने पर आधारित था।
 
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 24 फरवरी को पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया था और इसी दौरान अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 का पीछा कर भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी एफ-16 को खदेड़ भी दिया था। लेकिन इस दौरान दोनों देशों के विमानों के बीच हुई झड़प में उनका मिग-21 विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उन्हें पाकिस्तान की सेना ने हिरासत में ले लिया था।
 
अभिनंदन के वीडियो पाकिस्तान की कैद में रहने के दौरान वायरल हुए थे। इसके बाद भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक पायलट की सुरक्षित वापसी की मांग की थी। पाकिस्तान ने 2 दिन तक उन्हें कैद में रखा था और 1 मार्च 2019 को छोड़ दिया था तथा उन्हें अटारी-वाघा बॉर्डर से वापस लाया गया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More