पाक पीएम इमरान की मुश्किल बढ़ी, इस्तीफा नहीं दूंगा

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (07:38 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन के कम से कम तीन सहयोगियों ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उनकी सरकार के खिलाफ मतदान करने का संकेत दिया है, जो इस महीने के अंत में संसद में चर्चा के लिए आएगा। इस बीच इमरान ने साफ कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे।  
 
प्रधानमंत्री खान ने कहा कि मैं किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी गेंद (बॉल) तक खेलूंगा और एक दिन पहले मैं उन्हें (विपक्ष को) आश्चर्यचकित करूंगा क्योंकि वे अभी भी दबाव में हैं।
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने सभी पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मेरा तुरुप का पत्ता यह है कि मैंने अभी तक अपना कोई पत्ता नहीं खोला है।
 
उन्होंने विपक्षी नेताओं के उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को भी इस गलत धारणा में नहीं रहना चाहिए कि मैं घर पर बैठूंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, और मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? क्या मुझे चोरों के दबाव के कारण इस्तीफा दे देना चाहिए?
 
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता एवं प्रधानमंत्री खान के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है।
 
रविवार को नेशनल असेंबली सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को अहम सत्र आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त किया। विपक्ष को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में, खान को पद से हटाने के लिए 172 वोट की जरूरत है।
 
इस बीच ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) सहित कम से कम तीन सहयोगियों ने अपने 17 सदस्यों के साथ विपक्ष में शामिल होने का संकेत दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More