विरोध के बाद पाकिस्तान के मंत्री चौहान ने हिन्दू विरोधी टिप्पणी पर मांगी माफी, वायरल हुआ था वीडियो

Webdunia
मंगलवार, 5 मार्च 2019 (18:33 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सूचना एवं संस्कृति मंत्री फैयाजुल हसन चौहान ने हिन्दू विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए चौतरफा आलोचना झेलने के बाद माफी मांग ली है।
 
चौहान ने मंगलवार को कहा कि मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय सशस्त्र बल और वहां की मीडिया को संबोधित कर रहा था, पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय को नहीं। अगर मेरी किसी टिप्पणी से पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपने मुल्क की ओर गंदी नजर से देखने वाले हर शख्स को मुंहतोड़ जवाब दूंगा। मेरे खून की हर बूंद मेरे मुल्क के लिए है।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो :  चौहान ने 24 फरवरी को एक जनसभा में हिन्दू विरोधी टिप्पणियां की थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया था।
 
ट्‍विटर पर इन टिप्पणियों के लिए उन्हें मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी, वित्त मंत्री असद उमर, प्रधानमंत्री के विशेष सहायक नईमुल हक, सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) समेत कई दलों और नेताओं की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही थी। यही नहीं, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी उनके खिलाफ ‘हैशटैगसैकफैयाजचौहान’से अभियान चलाया गया।
 
माजरी ने कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। किसी को भी किसी के मजहब पर हमला करने का अधिकार नहीं है। हमारे हिन्दू नागरिकों ने मुल्क के लिए कुर्बानी दी है। हमारे प्रधानमंत्री हमेशा सहिष्णुता और सम्मान का संदेश देते हैं तथा हम धर्मांधता और धार्मिक द्वेष को बढ़ावा नहीं दे सकते।
         
उमर ने कहा कि पाकिस्तान के हिन्दू देश के ताने-बाने का उतना ही अहम हिस्सा हैं जितना मैं। याद रखिए कि पाकिस्तान का झंडा केवल हरा नहीं है, यह सफेद रंग के बिना पूरा नहीं हो सकता जो अल्पसंख्यकों का रंग है।
 
प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक हक ने ट्वीट किया कि यह बकवास बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फैयाज चौहान द्वारा हिन्दू समुदाय का अनादर और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
 
पीटीआई सरकार अपने किसी वरिष्ठ सदस्य अथवा किसी की भी अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संविधान बदलने की झूठी कहानी का अंत हो चुका

MP में IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर

Prayagraj : छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, परीक्षाओं को लेकर UPPSC ने दिया यह बयान

स्कूली छात्राओं के मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी नीति को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Maharashtra Election : अजित पवार का दावा- महायुति को मिलेंगी 175 सीटें, बारामती में होगी 1 लाख मतों से जीत

अगला लेख
More