इमरान बोले- टी20 में पाकिस्तान की जीत के बाद भारत से संबंध सुधारने का सही समय नहीं, लगता है पिछली हार भूल गए

Webdunia
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (23:41 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत के साथ संबंधों में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया लेकिन साथ ही कहा कि टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ देश की जीत के बाद इस तरह की बातचीत के लिए यह ‘अच्छा समय नहीं’ था। हालांकि इमरान के बयान से ऐसा लगता है कि वे पाकिस्तान की पिछली पराजयों को भूल गए हैं। 
 
‘डॉन’ ऑनलाइन की खबर के अनुसार, खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी निवेश मंच को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के पास केवल एक ही मुद्दा है- कश्मीर मुद्दा। उन्होंने इसका ‘सभ्य’ पड़ोसियों की तरह हल करने का आग्रह किया।
 
उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन अगर हम किसी तरह भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारते हैं तो मुझे पता है कि रविवार रात क्रिकेट मैच में पाकिस्तान टीम से हार के बाद, भारत के साथ संबंध सुधारने के बारे में बात करने का यह बहुत अच्छा समय नहीं है। उनकी टिप्पणी दुबई में विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान द्वारा भारत को हराने के एक दिन बाद आई है। 
 
उन्होंने सऊदी अरब के उद्योगपतियों से कहा कि यह सभी मानवाधिकारों और कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकारों के बारे में है, जैसा कि 72 साल पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा गारंटी दी गई थी। अगर उन्हें यह अधिकार दिया जाता है, तो हमें कोई अन्य समस्या नहीं है। दोनों देश सभ्य पड़ोसियों के रूप में रह सकते हैं, बस क्षमता की कल्पना करें।
 
इमरान ने कहा कि भारत पाकिस्तान के जरिये मध्य एशिया तक पहुंच हासिल करेगा और बदले में पाकिस्तान दो बड़े बाजारों तक पहुंच हासिल करेगा। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर आए खान ने कहा कि मैं सऊदी उद्योग समुदाय से कहना चाहता हूं कि परिस्थितियां कभी भी एक जैसी नहीं रहती हैं। वे हमेशा बदलती रहती हैं।
 
पाकिस्तान के रणनीतिक स्थान पर प्रकाश डालते हुए खान ने कहा कि सऊदी उद्योगपतियों को देश की पेशकश से लाभ हो सकता है। उन्होंने रावी रिवरफ्रंट अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और लाहौर के पास सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट का जिक्र किया और निवेशकों से इनमें निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने सिंधु नदी के किनारे 3 लाख एकड़ उपजाऊ भूमि के साथ एक अन्य परियोजना का भी उल्लेख किया।
 
इससे पहले, खान ने कहा था कि पाकिस्तान-सऊदी संबंध अन्य सभी से परे हैं और अगर रियाद को सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ता है, तो पाकिस्तान अपनी सुरक्षा की रक्षा के लिए उसके खड़ा होगा।
 
एक बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सऊदी निवेशक और उद्योगपति, प्रमुख पाकिस्तानी व्यापारिक नेता, पाकिस्तानी प्रवासी निवेशक और पाकिस्तान के निजी क्षेत्र के हितधारक शामिल हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More