लंदन। उत्तरी आयरलैंड की पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसे ट्रक में एक बम लगा मिला है जिसमें यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने यानी ब्रेक्जिट के दौरान धमाका किया जा सकता था।
इस साजिश के लिए आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (आईआरए) को जिम्मेदार बताया जा रहा है। आईआरए जैसे असंतुष्ट समूह उत्तरी आयरलैंड को आयरलैंड गणराज्य का हिस्सा बनाना चाहते हैं।
पुलिस ने कहा कि 31 जनवरी को जब ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हुआ था तब इस ट्रक के बारे में एक मीडिया प्रतिष्ठान को सूचना मिली थी। हालांकि उस समय तलाशी के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला था। लेकिन सोमवार को अधिक निगरानी बरती गई जिसके बाद यह ट्रक बरामद हुआ है।