Vaccination नहीं तो बार और रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं...

Webdunia
शनिवार, 17 जुलाई 2021 (18:06 IST)
एथेंस। कोविड रोधी टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जूझ रहे यूरोपीय राष्ट्र अब प्रोत्साहन और दंड की नीति अपना रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा टीके लगवाकर अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप से बढ़ते मामलों पर लगाम कसी जा सके।
 
यूनान शुक्रवार को नई पाबंदी लगाने वाला नवीनतम देश बना, जहां रेस्तरां, कैफे, बार और सिनेमाघरों में प्रवेश के लिए टीकाकरण प्रमाण-पत्र या हाल में कोविड-19 से उबरने का साक्ष्य दिखाना जरूरी होगा। कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ बच्चे इन जगहों पर जा सकेंगे।
 
एथेंस में लोकप्रिय ग्रीक टेवर्ना के मालिक स्प्रियोस बैराक्तारिस ने कहा कि फिलहाल यह गर्मियों का मध्य है और लोग बाहर, पेड़ों के नीचे रहना ज्यादा पसंद करते हैं बजाय चारदीवारी के अंदर बैठने के।
 
इसके बाद भी वह सरकारी निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं और सिर्फ उन्हीं लोगों को अंदर बैठने की इजाजत दी जा रही है जो टीकाकरण या हाल में कोविड से उबरने का प्रमाण-पत्र दिखा रहे हैं।
 
यूनान में खुली जगह पर स्थित क्लब और संगीत केंद्र में भी सिर्फ वहीं लोग जा सकेंगे जिनका टीकाकरण पूरा हो गया है। यहां बैठने की कुल क्षमता के 85 प्रतिशत के उपयोग की ही इजाजत है और ग्राहकों को खड़े रहने की इजाजत नहीं है। यूनान में ये उपाय लागू किए गए हैं तो वहीं रूस में पिछले महीने लागू किए गए ऐसे ही उपायों को वापस ले लिया गया है।
 
मास्को के महापौर सर्गेई सोब्यानिन ने कहा कि महामारी का प्रभाव कम होने के बाद सोमवार से रेस्तरां पर लगी उस पाबंदी को वापस ले लिया गया है जिसके तहत वे सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को अपने यहां रख सकते थे जिनके पास टीकाकरण या जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने की रिपोर्ट हो। महामारी के प्रभाव से पहले ही धंधे के बुरी तरह प्रभावित होने से जूझ रहे रेस्तरां इस नियम से खासे परेशान थे।
 
कुछ यूरोपीय देशों ने कुछ खास पेशेवरों के लिए टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया है। इटली ने अप्रैल में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और फार्मासिस्टों के लिये टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया था। फ्रांस और यूनान ने इस महीने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और देखभाल गृह कर्मियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था। फ्रांस ने घर पर रहकर बुजुर्गों की देखभाल करने वालों के लिए भी इसे आवश्यक कर दिया है।
 
फ्रांस ने 21 जुलाई से रेस्तरां, बार, शॉपिंग मॉल और अन्य पर्यटन स्थलों के साथ ही ट्रेनों और विमान में जाने के लिए कोविड-19 पास को अनिवार्य किया है। ये पास उन लोगों के लिए ही होंगे, जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका होगा या जो हाल में कोविड से ठीक हुए होंगे तथा उनकी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं हो।
 
इन नियमों को लेकर विरोध भी हो रहा है और बुधवार को यूनान व कई फ्रांसीसी शहरों में प्रदर्शन हुआ था। शनिवार को भी फ्रांस के कई शहरों में प्रदर्शन का कार्यक्रम है। हालांकि कुछ लोगों के लिए यह प्रोत्साहन काम करता नजर आ रहा है।
 
अपनी मां को टीका लगने का इंतजार कर रहे 15 वर्षीय पर्सियन कोल ड्रिल ने कहा कि मंगलवार को हमें समझ में आया कि अगर हमने टीका नहीं लगवाया तो हमारे लिए सब कुछ बंद होगा, उसके बाद हमने टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट तलाशना शुरू किया। नियमों को लागू कराए जाने से कुछ कारोबारी हालांकि थोड़े असहज नजर आए।
 
पेरिस के ली पिकोटी बार के मालिक क्लेमेंट लियो ने कहा कि यह शर्मनाक है कि हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां लोगों को टीका लगवाने के लिए हमें इस तरह के प्रोत्साहन देने पड़ रहे हैं।
 
यूनान में डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है। यद्यपि अस्पताल में भर्ती होने वाले नए मरीजों की दर धीमी है। बीते कई हफ्तों से 18 और उससे ज्यादा आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान चल रहा है। प्रोत्साहनों में टीका लगवाने वाले 26 साल से कम उम्र के शख्स को 150 यूरो यात्रा और मनोरंजन पर खर्च करने के लिए दिए जाने का प्रावधान भी शामिल हैं।
 
साइप्रस में भी संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बाद शुक्रवार को नई पाबंदियों की घोषणा की गई। इनमें सार्वजनिक परिवहन, बैंक, सरकारी सेवाओं, दुकानों का इस्तेमाल करने के साथ ही देखभाल गृहों में जाने के लिए कोविड-19 की स्थिति का प्रमाण-पत्र होना जरूरी है। डांस क्लब में टीका लगवा चुके और हाल में कोविड से उबर चुके लोगों को ही जाने की इजाजत है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More