म्यांमार में मोदी बोले, हम कड़े फैसले लेने में डरते नहीं...

Webdunia
बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (19:19 IST)
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी म्यांमार की राजधानी यंगून में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा ...
 
* म्यांमार के सभी नागरिकों को ग्रांटिंग वीजा देंगे। 
* भारत और म्यांमार का एक दूसरे पर भरोसा है। यह भरोसा सैकड़ों वर्षों में बढ़ा है। 
* हमने भारतीय जेलों में बंद म्यांमार के 40 मछुआरों को छोड़ने का फैसला भी कर लिया है। वे जल्द ही अपने परिजनों से मिल सकेंगे। 
* हमने 2014 में सार्क सैटेलाइट का वादा किया था, उसे इस साल लांच किया। 
* हमारे पास जो है उसे मिल बांटकर खाने में हमें आनंद आता है। 
* मदद के लिए हम पासपोर्ट का रंग नहीं देखते। हमें दुनिया में बसे सभी भारतीयों की चिंता है। 
* हमने नेपाल के भूकंप और मालदीव के जलसंकट के समय हम उनके साथ खड़े रहे। 
* दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध मजबूत करेंगे। 
* किसानों की आमदनी बढ़ाने पर काम चल रहा है।
* भारत बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है।  
* देश के लोगों का भरोसा बढ़ा कि भारत बदल रहा है। 
* हमारे लिए दल से बड़ा देश है। 
* देश हित में हम कड़े फैसले लेने में भी पीछे नहीं हटते। 
* सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और जीएसटी का फैसला बिना किसी डर के लिया। 
* तीन साल में परिवर्तन के नए दौर की शुरुआत। 
* हम सभी विकासशील देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
* हम सिर्फ अपना ही फायदा नहीं देखते। 
 
* हम भारत को सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे। 
* विदेश मंत्री के रूप नरेन्द्र मोदी सुषमा स्वराज की जमकर सराहना की। 
* पूरी दुनिया में भारत से जुड़े लोग बेहिचक सुषमा जी संपर्क करते हैं और उन्हें मदद मिलती है। 
* भारतीय मूल के लोगों के लिए भारत के दरवाजे चौबीसों घंटे खुले हैं। 
* पासपोर्ट वीजा की समस्या हो, भारत के दरवाजे हमेशा खुले हैं। 
* प्रवासी भारत के विकास में योगदान दे रहे हैं। 
* युवा वर्ग और ज्यादा सक्रिय होकर सहयोग कर रहा है।
* पिछले साल हमने 'भारत जानो प्रतियोगिता' शुरू की। जिसमें भारतीय मूल के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

* इसी पवित्र धरती की मांडले जेल में लोकमान्य तिलक ने गीता रहस्य की रचना की थी। 
* स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों के म्यांमार दूसरा घर था। 
* बहादुर शाह जफर को भी दो गज जमीन यहीं मिली थी। 
* भारतीय मूल लोगों से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुझे हर किसी का प्यार मिला। 
* दुनिया में बसे भारतीय हमारे राष्ट्रदूत हैं। 
* आप भारत के विकास से ठोस रूप से जुड़े हुए हैं। 
* भारत और म्यांमार की सीमाएं ही नहीं बल्कि एक दूसरे की भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। 
* म्यांमार को भगवान ब्रह्मा की स्थली भी कहा जाता है। 
* म्यांमार की पुण्यभूमि ने गोयनकाजी के माध्यम से विपश्यना का अनुपम उपहार दिया। 
* भारत का स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास बिना म्यांमार को नमन किए बिना पूरा नहीं हो सकता। 
* यहीं पर सुभाषचंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
* म्यांमार में 25 लाख भारतीय रहते हैं। 
 
* विरासत के सेतु हैं यहां बसे भारतीय।
* मोदी ने कहा कि मैं यहां लघु भारत के दर्शन कर रहा हूं। 
* म्यांमार में भारत 10वां सबसे बड़ा निवेशक देश है।
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें ट्रंप ने बनाया डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

LIVE: प्रयागराज में चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन, तोड़ी बैरिकेडिंग

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी को खत्म कर देंगे ट्रम्प...!

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

अगला लेख
More