इथियोपिया के टिग्रे क्षेत्र में 4,00,000 से अधिक लोग अकाल का कर रहे हैं सामना : UN

Webdunia
शनिवार, 3 जुलाई 2021 (12:51 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इथियोपिया के हिंसाग्रस्त टिग्रे क्षेत्र में 4,00,000 से अधिक लोग अकाल का सामना कर रहे हैं और 18 लाख लोग अकाल की कगार पर हैं। साथ ही उसने आगाह किया कि सरकार के एकतरफा संघर्ष विराम के बावजूद पश्चिमी टिग्रे में संघर्ष शुरू होने की प्रबल आशंका है।

ALSO READ: राफेल: फ्रांस में जज नियुक्त, भारत में शुरू हो सकता है सियासी बवाल
 
टिग्रे में पिछले साल नवंबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद की बैठक में यह रिपोर्ट दी और इस क्षेत्र की भयावह तस्वीर पेश की, जहां 52 लाख लोगों को सहायता की आवश्यकता है और सरकार के 28 जून के संघर्षविराम के बाद लौटने वाली टिग्रे सेना ने लड़ाई रोकने पर सहमति नहीं जताई है।
 
संयुक्त राष्ट्र के कार्यवाहक प्रमुख रमेश राजसिंघम ने कहा कि पिछले ढाई हफ्तों में टिग्रे में हालात काफी बदतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष के कारण खाद्य असुरक्षा और भुखमरी बढ़ गई है और सूखे का सामना कर रहे लोगों की संख्या 400,000 तक पहुंच गई है और 18 लाख लोग अकाल का सामना करने की कगार पर हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह संख्या इससे कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि इन लोगों में से ज्यादातर की जिंदगी हमारे द्वारा उन्हें दिए जाने वाले भोजन, दवा, पोषण पदार्थ और अन्य मानवीय सहायता पर निर्भर करती है। हमें अब उन तक पहुंचने की आवश्यकता है, अगले हफ्ते नहीं बल्कि अभी।

ALSO READ: दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञ बोले, डेल्टा स्वरूप पर फाइजर और जे एंड जे के टीके अधिक असरदार
 
प्रधानमंत्री अबेय अहमद ने 4 नवंबर को अपनी सेना और टिग्रे सरकार की सेना के बीच लड़ाई की घोषणा की थी जिसके बाद टिग्रे क्षेत्र के कृषि पर निर्भर करीब 60 लाख लोग पहले ही खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे थे। टिग्रे नेताओं का करीब 3दशकों से इथियोपिया पर प्रभुत्व रहा है लेकिन अबेय के सुधारों को पेश करने के बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इन सुधारों के कारण अबेय ने 2019 में शांति का नोबेल पुरस्कार जीता था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल बनेंगे किंगमेकर?

अगला लेख
More