वाशिंगटन। अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया कि समझा जाता है कि भारत में लाखों महिलाएं और बच्चे यौन तस्करी के शिकार हैं।
विदेश विभाग ने लोगों की तस्करी से जुड़ी वर्ष 2016 की रिपोर्ट में भारत को टीयर दो में रखा है। टीयर तीन में इस लिहाज से सबसे बुरी स्थिति वाले देशों को और टीयर एक में सबसे अच्छी स्थिति वाले देशों को रखा गया है। भारत के साथ अन्य दक्षिण एशियाई देशों नेपाल, भूटान और बांग्लादेश को इस टीयर दो में रखा गया है।
भारत के अन्य पड़ोसियों चीन, पाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान और श्रीलंका को ‘टीयर दो वॉच लिस्ट’ में रखा है। इस श्रेणी में दो वर्ष तक रहने वाले देश स्वत: टीयर तीन की सूची में आ जाते हैं। हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्री के पास दो साल की छूट देने का अधिकार होता है। (भाषा)