मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में गुआनाजुआतो प्रांत के सलामांका स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार को कुछ बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 14 लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य को घायल कर दिया।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि हमलावर ट्रकों में सवार होकर आए थे। उन्होंने सलामांका के 'ला प्लाया' नाइट क्लब में घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी जिससे वहां के कर्मचारियों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। हमले में 7 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया लेकिन बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब रही, क्योंकि वे हमले के बाद मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस को हमले के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। (वार्ता)