मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में इन दिनों महिला-पुरुषों के बीच होने वाले मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। कहने को यहां 20 वर्षों से ऐसे मुकाबले हो रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन साल में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह भी बेहद खास है। दरअसल मैक्सिको उन देशों में शामिल है, जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर बहुत ज्यादा है।
ऐसे अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन भी बढ़े हैं और महिलाएं भी अब पुरुषों से सीधे टकराना पसंद करती हैं। मैक्सिको में इसे 'वॉर ऑफ द जेंडर', कहा जाता है। इन मुकाबलों में पुरुषों से महिला फाइटर लड़ती हैं।
यहां मेल-फीमेल रेसलर्स के बीच होने वाली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की फाइट तेजी से लोकप्रिय हो रही है। मिक्स्ड फाइट में मूनबीम, लिली स्टार और प्रिंसेज लेगान की तिकड़ी बहुत लोकप्रिय है। वे अलग-अलग और जोड़ियों में भी मुकाबले लड़ती हैं।
महिला रेसलर ब्रिलो डि लूना उर्फ मूनबीम कहती हैं, '90 के दशक में जब मिक्स्ड फाइट शुरू हुई थी तब यह सिर्फ मनोरंजन का तरीका था लेकिन अब यह पुरुषों के खिलाफ महिला अधिकारों की सांकेतिक लड़ाई है। महिलाएं जब पुरुष फाइटर को हारते देखती हैं तो उनका हौसला बढ़ता है।'
मुकाबलों के दौरा वे पंच के अलावा फ्लाइंग किक भी लगाती हैं। महिला रेसलर अक्सर मास्क पहनकर रिंग में उतरती हैं ताकि उनकी पहचान गोपनीय बनी रहे। उनका मानना है कि हमारी फाइट पुरुषों में डर पैदा कर रही है। अपने पंद्रह साल के करियर में अपनी वेट कैटेगरी के 70 पुरुषों को हरा चुकी रेसलर मूनबीम कहती हैं, 'फाइट के दौरान पुरुष दर्शक हमें गालियां देते हैं। हम हारते हैं तो कहते हैं कि जाओ किचन में काम करो।'
लेकिन यह हमारी कामयाबी है क्योंकि इसका मतलब है कि हम अच्छी फाइट कर रहे हैं और पुरुषों में डर पैदा कर रहे हैं। वे गाली देकर अपनी खुशी नहीं, भड़ास निकालते हैं।'