The Royal Family: अब ‘फाइंडिंग फ्रीडम’ से उठा हैरी और मेगन की जिंदगी में तूफान

नवीन रांगियाल
गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:02 IST)
जब एलिजाबेथ ने कहा था, 'मेगन को हर वो चीज नहीं मिल सकती है जो उन्हें चाहिए, उन्हें मेरा दिया हुआ टियारा पहनना होगा'

ब्रि‍टेन की रॉयल फैमिली और प्रिंस हैरी व मेगन मर्कल की नि‍जी जिंदगी पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। कुछ वक्‍त पहले हैरी और मेगन इसलिए चर्चा में आए थे क्‍योंकि आम जिंदगी जीने के फैसले के साथ उन्‍होंने अपने राजघराने वाली जिंदगी को अलविदा कह दिया था।

अब साल 2018 में हुई शादी को लेकर प्र‍िंस हैरी की पत्‍नी मेगन सुर्खि‍यों में हैं। हालांकि इस खबर के केंद्र में महारानी एलिजाबेथ हैं।

दरअसल एक नई किताब 'फाइंडिंग फ्रीडम' ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। साल 2018 में हुई शाही शादी से जुड़ी जानकारियां इस किताब में सार्वजनिक की गई हैं। ताजा विवाद मेगन के उस टियारा को लेकर है जो शादी के वक्त उन्हें पहनना था। किताब में दावा किया गया है कि महारानी एलिजाबेथ ने अपनी पर्सनल ड्रेसर एंजेला केली के कहने पर मेगन को उनकी पसंद का टियारा पहनने से रोक दिया था।

कहा जा रहा है कि शादी के वक्‍त मेगन एमराल्ड टियारा पहनना चाहती थीं, लेकिन महारानी ने अपनी दादी क्वीन मेरी का 1932 में पहना टियारा मेगन के लिए पसंद किया था।

अखबार ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'फाइंडिंग फ्रीडम' के लेखकों ओमिड स्कोबी और कैरलिन डूरंड ने दावा किया है कि प्रिंस हैरी को लगता था कि महारानी की ड्रेसर एंजला ने जानबूझकर इस विवाद को हवा दी थी। महारानी ने उस वक्त हैरी से कहा था,

'मेगन को हर वह चीज नहीं मिल सकती है जो उन्हें चाहिए, उन्हें मेरा दिया हुआ टियारा पहनना होगा'

बता दें कि शाही परिवार के किसी सदस्‍य की शादी शाही परिवार में ही होती है, लेकिन मई 2018 में प्रिंस हैरी की शादी राजघराने की बजाए आम लडकी मेगन मर्कल से हुई थी। पूरी दुनिया में इस शादी की चर्चा हुई थी। हैरी और मेगन की लव स्टोरी आज भी किसी परिकथा की तरह मानी जाती है।

शाही परिवार अक्‍सर विवादों के केंद्र में रहा है। कभी महारानी और मेगन तो कभी मेगन और प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडिलटन के बीच टकराव की रिपोर्ट्स सामने आईं। यहां तक कि ऐसी अफवाहें भी उड़ने लगीं कि हैरी और मेगन एक-दूसरे को तलाक देने वाले हैं। हाल ही में 'फाइंडिंग फ्रीडम' नाम की किताब में शाही संवाददाताओं ओमिड स्कोबी और कैरोलीन डुरांड ने लिखा भी है कि प्रिंस विलियम ने अपने छोटे भाई को यह कहकर गुस्सा दिलाया दिया था कि उन्हें मेगन मर्कल के साथ अपने रिश्ते में धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें डर था कि प्रिंस हैरी मेगन मार्कल के प्रेम में अंधे हो गए हैं।

इससे पहले भी प्र‍िंस हैरी और उनके बड़े भाई विलियम के बीच मनमुटाव बताया जा चुका है। प्रिंस को वो सलाह पसंद नहीं आई थी जिसमें विलियम ने उनसे कहा था कि, 'इस लड़की' को जानने के लिए जितना समय जरूरी लगे उतना लो। विलियम नहीं चाहते थे कि हैरी प्रेम में अंधे हो जाएं। उधर, हैरी को ऐसा महसूस नहीं होता था और उन्होंने इस सलाह तरीके से लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More