मनीला पुलिस के अभियान में 26 अपराधी ढेर

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (18:39 IST)
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए गए जबर्दस्त अभियान में बुधवार रात पुलिस ने कम से कम 26 अपराधियों को मार गिराया। इस हफ्ते पुलिस का अपराधियों के खिलाफ यह दूसरा बड़ा अभियान है।
     
मनीला पुलिस के प्रवक्ता कर्नल एरविन मारगारिजो ने इस अभियान की जानकारी देते हुए आज कहा कि यह बुधवार रात को शुरू किया गया था और यह एक समय का बड़ा अभियान है और इन अपराधियों को मरना ही था, क्योंकि उन्होंने पुलिस के सामने हथियार डालने के बजाए उन पर हमला करने का रास्ता चुना। 
 
पुलिस का यह अभियान केवल मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ही नहीं है बल्कि अन्य अपराधियों के लिए भी है जो चोरी, डकैती और दूसरे अपराधों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये अपराधी पुलिस कार्रवाई का विरोध करेंगे और आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उन्हें कोई नहीं बचा सकता है।
   
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जून में सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते ने कहा था  कि देश से मादक पदार्थ तस्करों और अपराधियों को मुक्त करने के लिए जोरदार अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस को इस तरह के अभियानों को करने की पूरी छूट दे रखी है।
   
कर्नल मारगारिजो ने बताया कि इस हफ्ते के शुरू में बुआलाकन में 32 अपराधियों को ढेर किया गया था और अब रोजाना 32 अपराधियों को ढेर करने का लक्ष्य रखा गया है।
 
मनीला पुलिस के इस तरह के अभियानों की मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी आलोचना शुरू कर दी है लेकिन राष्ट्रपति ने यहां तक कह दिया कि अगर मानवाधिकार कार्यकर्ता पुलिस अभियान की राह में अड़चन बनें तो उन्हें भी गोली मार देनी चाहिए। इस बयान की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने जोरदार आलोचना करते हुए कहा है कि इससे मानवाधिकार कार्यकर्ता भीषण खतरे में हैं। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More