ब्रिटेन की इमारत में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (19:50 IST)
लंदन। ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में एक भीषण विस्फोट में एक तीन मंजिला इमारत तबाह हो गई। इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस ने विस्फोट का आतंकवाद से संबंध होने का खंडन किया है। ब्रिटेन के इस शहर में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं।


पुलिस ने लीसेस्टर के हिंकले मार्ग इलाके में कल शाम हुए इस विस्फोट को एक ‘बड़ी घटना’ के तौर पर घोषित किया है। इस मार्ग पर कई आवासीय और व्यावसायिक इमारतें मौजूद हैं। साथ ही यहां गुजराती मूल की आबादी बहुत ज्यादा है। लीसेस्टर लंदन से करीब 140 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने आज बताया कि इमारत में विस्फोट होने के बाद लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई। इस इमारत के भूतल पर एक सुपरमार्केट थी और ऊपरी दो मंजिलों पर फ्लैट बने हुए थे। लीसेस्टरशायर पुलिस ने एक बयान में बताया, इस स्तर पर चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और चार लोग अस्पताल में है। उनमें से एक की हालत नाजुक है।

पुलिस अधीक्षक शेन ओनेल ने चेताया है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि आपात स्थिति सेवाएं अभी खोज एवं बचाव अभियान चला रही हैं। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में कोई फंसा हुआ है या नहीं। लीसेस्टरशायर दमकल एवं बचाव सेवा के समूह प्रबंधक मैट केन ने कहा कि इमारत की तलाशी के दौरान चार लोगों के शव मिले।

ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि इस स्तर पर ऐसे कोई संकेत नहीं है कि विस्फोट का कोई रिश्ता आतंकवाद से है। पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘पुलिस और लीसेस्टरशायर दमकल व बचाव विभाग की संयुक्त जांच में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जाएगा।’

इसमें कहा गया, ‘हम मीडिया और जनता से कहेंगे कि वह घटना की स्थितियों के बारे में अटकलें न लगाएं लेकिन इस वक्त इसके किसी आतंकी घटना से जुड़े होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’ (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्या हैं 4 फॉर्मूले जिससे BJP चुन सकती महाराष्ट्र का CM, नया चेहरा या ढाई साल?

UP: 104 बच्चों को तस्करी से बचाने वाली दिल्ली पुलिस की 2 महिला अधिकारी सम्मानित

Adani समूह के खिलाफ आरोपों पर Rajya Sabha में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

कच्‍चे तेल की कीमतों में आए उछाल से कई शहरों में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें ताजा भाव

अगला लेख
More