हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने साल 2023 के सबसे मजबूत और सबसे कमजोर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। इस सूची में 199 देशों के पासपोर्ट को शामिल किया गया है, जिससे 227 देशों में सफर किया जा सकता है। इस रैंकिंग में जापान जहां नंबर एक पर है, वहीं इंडेक्स के मुताबिक, साल 2023 में भारत की रैंक 85वीं है। सूची में पाकिस्तान की स्थिति बेहद ही खराब बताई गई है।
खबरों के अनुसार, दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग लंदन की फर्म हेलने & पार्टनर्स ने जारी की है। इस रैंकिंग में जापान नंबर एक पर है। इसके बाद दूसरा नंबर सिंगापुर और साउथ कोरिया का है। जर्मनी और स्पेन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
चौथे नंबर पर फिनलैंड, इटली और लक्समबर्ग हैं। पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन हैं। इस सूची में पाकिस्तान की स्थिति बेहद ही खराब बताई गई है। 109 देशों वाली इस सूची में पाकिस्तान 106वें नंबर पर है।
जबकि पाकिस्तान से अच्छा पासपोर्ट नेपाल का है जो कि 103 नंबर पर है। इंडेक्स के मुताबिक, साल 2023 में इस रैंकिंग में पड़ोसी देश भूटान 90 नंबर पर है तो वहीं चीन का नंबर 66वां और बांग्लादेश 101वें पायदान पर है।
ग्लोबल पासपोर्ट की इस लिस्ट में 199 देशों के पासपोर्ट को शामिल किया गया है, जिससे 227 देशों में सफर किया जा सकता है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से दिए गए डाटा के आधार पर यह रैंकिंग दी जाती है।
Edited By : Chetan Gour