जाधव मामला : विपक्ष ने की पाकिस्तान सरकार की कड़ी आलोचना

Webdunia
गुरुवार, 18 मई 2017 (22:31 IST)
इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय हेग में कुलभूषण जाधव के मामले को सही ढ़ंग से नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तानी वकीलों और विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने यह कहकर सरकार की जोरदार आलोचना की है कि तथ्यों को पेश करने में गलती की गई है।
 
पीपीपी के वरिष्ठ नेता शेरी रहमान ने कहा कि हमने अपने केस को कानून के आधार पर पेश किया और यही हमारी कमी साबित हुई। जासूसी मामले को लेकर और ज्यादा तर्क पेश किए जाने चाहिए थे। 
 
समाचार-पत्र 'डान' के मुताबिक सेवानिवृत न्यायाधीश शाइक उस्मानी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह पाकिस्तान की गलती रही कि वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में गया। उसे न्यायालय की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था और ऐसा करके उन्होंने खुद अपने पैर में कुल्हाड़ी मारी है। हालांकि उन्होंने यह विचार भी व्यक्त किया कि पाकिस्तान में जाधव के खिलाफ मामला चलता रहेगा।
 
न्यायाधीश उस्मानी का कहना है कि जब तक इस मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक मामला पाकिस्तान में चलता रहेगा लेकिन जब तक फांसी की सजा पर रोक है तब तक इस पर अमल नहीं किया जा सकता। उसके खिलाफ यहां कार्रवाई जारी रहेगी।
 
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए लंदन स्थित पाकिस्तानी वकील राशिद असलम ने कहा कि जाधव मामले में पाकिस्तान की तैयारी पूरी नहीं थी। अपना पक्ष रखने के लिए उसे जो 90 मिनट का समय दिया गया पाकिस्तान उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सका और 40 मिनट हमने ऐसे ही खराब कर दिए।
 
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर आश्चर्य है कि आखिर हमने अपनी बात को इतने कम समय में कैसे पूरा कर दिया और मेरा मानना है कि पाकिस्तान पक्षकार खावार कुरैशी अपने समय का सही इस्तेमाल नहीं कर पाया।
 
उन्होंने कहा कि वियना संधि के अनुच्छेद पांच में यह पूरी तरह साफ है कि अगर कोई विदेशी नागरिक पकड़ा जाता है तो वह मानवाधिकार कानूनों का हकदार होता है, लेकिन अगर कोई विदेशी जासूस पकड़ा जाता है तो वह मानवाधिकारों का अधिकारी नहीं रह जाता और ये अधिकार जब्त हो जाते हैं। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा- जल संरक्षण में अग्रणी अपना इंदौर

Brics summit : रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत अपने रुख पर कायम, कजान में पुतिन से बोले मोदी- शांति को पूर्ण समर्थन

अनूठी सजा, भारतमाता की जय के नारे के साथ तिरंगे को 21 बार सलामी

प्रियंका गांधी के रोड शो में अन्य दलों के झंडों के उपयोग पर नहीं रहेगी कोई रोक

सेना प्रमुख ने भारत-चीन वार्ता की सफलता पर कहा, हम विश्वास बहाली के कर रहे प्रयास

अगला लेख
More