हाल ही में ट्विटर के सीईओ एवं एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियाक सहित 1300 अन्य इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव्स और उद्दमियों द्वारा एक ओपन लेटर साइन किया गया। इन सभी का मानना है कि शक्तिशाली AI सिस्टम्स को तभी विकसित किया जाना चाहिए जब हमें इनके पॉजिटिव इफेक्टस को लेकर पूरा आत्मविश्वास हो।
इस ओपन लेटर में कहा गया है कि ओपन एआई के GPT-4 से ज्यादा शक्तिशाली सिस्टम्स का विकास कम से कम 6 महीनों तक रोका जाना चाहिए। चूंकि इससे समाज और मानवता पर संकट गहरा सकता है। अब तक एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियाक, स्टेबिलिटी AI के सीईओ एमाद मोस्ताक और जानेमाने AI प्रोफेसर ने ओपन लेटर साइन किया है। हालांकि ओपन एआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने अभी तक उनके हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
फ्यूचर ऑफ लाइफ नामक इस वेबसाइट पर अब तक इस ओपन लेटर पर 1829 लोग साइन कर चुके हैं। वेबसाइट पर लिखा गया कि टॉप लैब्स एवं एक्सटेंसिव रिसर्च में पाया गया कि AI सिस्टम्स जिनके पास ह्यूमन कॉम्पिटिटिव इंटेलिजेंस समाज और मानवता के लिए एक बड़े खतरे के रूप में साबित हो सकते हैं।