Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

व्हाइट हाऊस ने दी भारत के साथ को प्राथमिकता

हमें फॉलो करें व्हाइट हाऊस ने दी भारत के साथ को प्राथमिकता
, शनिवार, 24 जून 2017 (14:49 IST)
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध एक की जीत दूसरे की हार जैसी नहीं हैं और दोनों देशों के लिए ट्रंप प्रशासन की प्राथमिकताएं और संबंधों की प्रकृति भिन्न-भिन्न हैं।
 
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम दोनों देशों के साथ प्रभावी साझेदारी चाहते हैं। भारत के साथ हम सामरिक साझेदारी बना रहे हैं। हम देख रहे हैं कि भारत की भूमिका और उसका प्रभाव बढ़ रहा है और हम इस ट्रेंड को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए हम आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ में हम काम करके संरचनात्मक साझेदारी बनाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन बेबाकी से बात करें तो प्राथमिकताएं भिन्न हैं और संबंधों की प्रकृति भी भिन्न है। इसलिए मेरा मानना है कि हम दोनों देशों के साथ आगे बढ़ना चाहेंगे।
 
भारत के साथ बढ़ते संबंधों पर पाकिस्तान में चिंता के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, हमें अहसास है कि प्रत्येक मामले में उस संबध की गति और संभावना अलग-अलग होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के साथ संबंध एक की जीत दूसरे की हार जैसी नहीं हैं। अधिकारी ने कहा, हम निश्चय ही भारत के साथ सामरिक साझेदारी बढ़ाने के इच्छुक हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का भी जिक्र किया और कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच सामान्य संबंध चाहता है।
 
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दोनों के परमाणु हथियार संपन्न होने के कारण हम मानते हैं कि यह दोनों देशों के हित में, क्षेत्र के हित में और पूरे विश्व के हित में हैं। ऐसी रिपोर्ट कि भारत को आधुनिक तकनीक वाले रक्षा उत्पाद बेचने से पाकिस्तान के साथ संबंध में उल्टा असर पड़ेगा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इंकार किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी के करीबियों को ओएसडी देने की तैयारी