Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

...ताकि आगे और डोकलाम न हो

हमें फॉलो करें ...ताकि आगे और डोकलाम न हो
, मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (13:13 IST)
शियामेन। डोकलाम विवाद खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मंगलवार को यहां सकारात्मक माहौल में बैठक हुई जिसमें आपसी रिश्तों को 'स्थिर' और 'स्वस्थ' बनाए रखने की खातिर सीमा पर शांति एवं यथास्थिति बहाल रखने एवं परस्पर विश्वास को बढ़ाने पर बल दिया गया।
 
नौवीं ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेने चीन की तीन दिन की यात्रा पर आए मोदी की यात्रा के आखिरी चरण में मेज़बान देश के राष्ट्रपति के साथ एक घंटे से अधिक समय तक चली द्विपक्षीय बैठक में ब्रिक्स संबंधी विषयों एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। बैठक के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा कि बातचीत दोनों देशों के संबंधों में प्रगति एवं स्थायित्व पर केन्द्रित थी और यह बहुत सकारात्मक एवं रचनात्मक रही। 
 
उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच व्यापक बातचीत हुई और बातचीत अस्ताना में बनी सहमति के अनुरूप थी कि दोनों देशों के बीच मतभेद टकराव का कारण नहीं बनें। 
 
बैठक में माना गया कि भारत एवं चीन के संबंधों में स्थिरता एवं शांति रहनी चाहिए। यह भी माना गया कि रिश्तों में प्रगति के लिए सीमा पर शांति एवं स्थिरता इसकी पूर्व शर्त है। दोनों देशों ने सीमा पर आपसी विश्वास बढ़ाए जाने के अधिक उपायों पर जोर दिया और कहा कि अगर कहीं कोई मतभेद है तो उसे परस्पर आदर के साथ सुलझाया जाना चाहिए।
 
विदेश सचिव ने बताया कि बैठक में यह भी माना गया कि सीमा पर दोनों ओर के सुरक्षा बलों एवं सेनाओं में हर हाल में संपर्क एवं सहयोग बनाए रखना होगा ताकि डोकलाम जैसी घटनाएं दोबारा ना हों। दोनों देशों ने संबंधों में प्रगति के लिए पहले से स्थापित विभिन्न मंचों का पूरा-पूरा इस्तेमाल किए जाने पर बल दिया।
 
डोकलाम की घटना से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों देश जानते हैं कि वहां क्या हुआ था। यह बातचीत भविष्योन्मुखी थी, ना कि बीते वक्त की ओर जाने वाली।
 
आतंकवाद एवं जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर पर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध को लेकर चीन के रुख के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने बताया कि आतंकवाद का मुद्दा द्विपक्षीय बैठक में नहीं उठा। ब्रिक्स के मंच पर इस मुद्दे पर बात हुई थी और ना केवल भारत बल्कि बहुत से देशों का इस बारे में एक समान रुख है जिसे बैठक में व्यक्त भी किया गया।
 
डॉ. जयशंकर ने कहा कि कुल मिलाकर बातचीत बहुत ही प्रगतिशील एवं भविष्य में भारत चीन के द्विपक्षीय रिश्तों की भावी दिशा को तय करने वाली रही।
 
बैठक में भारत की ओर से प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, डॉ. जयशंकर, विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) प्रीति सरन, प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव गोपाल बागले, चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार मौजूद थे।
 
चीनी प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रपति जिनपिंग के अलावा विदेश मंत्री वांग यी, स्टेट काउंसलर यांग जिची और विदेश मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता लू कांग मौजूद थे।
 
सूत्रों के अनुसार चीनी राष्ट्रपति ने अपने वक्तव्य में कहा कि चीन पंचशील के सिद्धांतों से मार्गदर्शन लेने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत एवं चीन एक दूसरे के बड़े पड़ोसी हैं और हम विश्व की दो विशाल एवं उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ एवं स्थिर भारत चीन संबंध दोनों देशों के लोगों के हित में हैं। प्रधानमंत्री ने चीनी राष्ट्रपति को ब्रिक्स के भव्य आयोजन एवं शानदार मेज़बानी के लिए धन्यवाद दिया। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्राई के 4जी स्पीड टेस्ट में रिलायंस जियो अव्वल