Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Howdy Modi : मोदी से पहले ट्रंप करेंगे इमरान से मुलाकात

हमें फॉलो करें Howdy Modi : मोदी से पहले ट्रंप करेंगे इमरान से मुलाकात
, शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (15:19 IST)
वॉशिंगटन। नरेन्द्र मोदी के साथ औपचारिक बैठक से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे। सोमवार को ट्रंप और इमरान के बीच औपचारिक रूप से मुलाकात होगी।
 
इसके बाद न्यूयॉर्क में ट्रंप और मोदी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बैठक होगी। हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप रविवार को पीएम मोदी के ह्यूस्‍टन में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे लेकिन सोमवार और मंगलवार को ही औपचारिक रूप से मुलाकातों का सिलसिला होगा।
23 सितंबर को न्यूयॉर्क में इमरान खान की संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। पाक अखबार 'डॉन' ने सूत्रों के हवाले से कहा कि खान और ट्रंप की यूएनजीए सत्र के दौरान दो मुलाकात होनी हैं, यह उन्हीं में से पहली हो सकती है।
50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे मोदी : 'हाउडी मोदी' नाम के एक बड़े कार्यक्रम में ट्रंप और मोदी ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे तथा इसके एक दिन बाद खान और ट्रंप में मुलाकात होगी। खान के रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचने की उम्मीद है और उसी दिन ट्रंप और मोदी एक संयुक्त रैली को भी संबोधित करेंगे।
होगा मोदी और इमरान का संबोधन : 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को मोदी और इमरान खान द्वारा संबोधित किए जाने की संभावना है। खान ने कश्मीर मुद्दा उठाने की बात कही है। इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय ने गत दिनों कहा कि पाक ने कश्मीर के हालात पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं।
 
इधर भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने नई दिल्ली में गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हफ्तेभर लंबा दौरा उसकी वैश्विक भूमिका को सामने लाने पर केंद्रित होगा, आतंकवाद का मुद्दा उठाने पर नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु में Virat Kohli और Rohit Sharma में होगा रोमांचक मुकाबला, जीतने वाला होगा नंबर 1