PAK में तख्तापलट की अटकलें तेज, सेना प्रमुख बाजवा से मुलाकात के बाद 2 दिन की छुट्टी पर इमरान

Webdunia
मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (08:35 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के राजनीतिक गलियारों में तख्तापलट की अटकलें फिर तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। खबरें हैं कि सैन्य प्रमुख बाजवा के साथ मुलाकात के बाद इमरान अपनी पत्नी के साथ 2 दिन की छु‍ट्टी पर चले गए हैं। 'जंग' में छपी एक खबर के मुताबिक सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान की दो महीने बाद हुई मुलाकात पर राजनीतिक व रणनीतिक मामलों के जानकारों की पैनी नजर थी।
 
ALSO READ: इमरान खान के काम से नाखुश है अवाम, पूरा नहीं कर पाएंगे कार्यकाल : बिलावल भुट्टो
 
खबरों के अनुसार दोनों मुलाकात के दौरान सहज नजर नहीं आ रहे थे। कोई मंद-मंद मुस्करा रहा था तो किसी की गंभीरता खत्म नहीं हो रही थी। इस मुलाकात के बाद इमरान द्वारा अपने सभी सरकारी कामकाज को रोककर अचानक 2 दिन की छुट्टी पर चले जाने से भी इस बात की आशंका जताई जा रही है। इमरान ने पीएम की कुर्सी पर काबिज होने के बाद बीते एक साल से ज्यादा समय में एक भी छुट्टी नहीं ली है। इमरान के करीबी कहते हैं कि वे कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। देर रात तक जागकर सरकारी कार्यों को करते हैं।
 
महंगाई से परेशान देश की जनता : पाकिस्तान में महंगाई के कारण हालात अव्यवस्था जैसी स्थिति का शिकार हैं और विपक्षी दल इमरान के इस्तीफे की मांग के साथ पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं। खबरों के अनुसार इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी की सरकार के बने रहने को लेकर चर्चाओं का बाजार सरकार के समर्थक दलों के बदले रवैये से भी गर्म हुआ है।
 
सोशल मीडिया पर खलबली : इमरान का अचानक छुट्टी पर चले जाना सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आ गया है। इमरान के छुट्टी पर चले जाने पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं। इमरान के राजनीतिक विरोधियों ने लिखा कि 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, इन्हीं दो दिनों में यह प्लान बना लीजिएगा कि अब आपको जो लंबी छुट्टी मिलने वाली है, वह आप कहां बिताएंगे।'
 
सरफराज को क्रिकेट को लेकर दी थी सलाह : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम से बाहर कप्तान सरफराज खान को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी थी। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हुईं। (Photo courtesy: twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More