हिलेरी क्लिंटन को झटका, एफबीआई को ईमेल जांच का वारंट मिला

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (10:00 IST)
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने नए खोजे गए ईमेल की समीक्षा के लिए नया वारंट हासिल किया है। कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल हिलेरी क्लिंटन के ईमेल सर्वर जांच से संबंधित हो सकते हैं। एक जांच अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एफबीआई के जांच अधिकारी लंबे समय से राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहायक हुमा अबेदीन के ईमेल की समीक्षा करना चाहते हैं। ये ईमेल हुमा अबेदीन के खिलाफ एक मामले की जांच के दौरान पाए गए थे। यह जांच न्यूयार्क के पूर्व कांग्रेस सदस्य और अबेदीन के तलाकशुदा पति एंथनी वीनर से संबंधित थी।
 
हालांकि इसकी जांच करने वाले अधिकारी ने अबेदीन के ईमेल की जांच के पूरा होने के समय के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह इसे जल्दी पूरा करेंगे। क्लिंटन की ईमेल जांच को जुलाई में बगैर किसी आरोप के बंद कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को, जब एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने संसद सदस्यों को इन ईमेल के बारे में बताया, यह मुद्दा फिर से खड़ा हो गया। जेम्स कोमी ने कहा कि इन ईमेल की जांच करना प्रासंगिक होगा। एफबीआई, पूर्व में क्लिंटन की जांच के संदर्भ में, यह देखने के लिए इन ईमेल की समीक्षा करना चाहती है, कि कहीं उनमें कोई गोपनीय जानकारी तो नहीं है या उन्हें जान-बूझकर छिपाया तो नहीं गया।
 
इससे अलग, कल एक अन्य जांच अधिकारी ने कहा कि इन ईमेल की एफबीआई जांच से इनके क्लिंटन के सर्वर से संबंधित होने अथवा नहीं होने का पता चल जाएगा। एक तीसरे जांच अधिकारी ने कहा कि एफबीआई को कोमी के बताने से पहले ही इन ईमेल के समय के बारे पता था, लेकिन वह कुछ विशेष नहीं थे। व्हाइट हाउस की दौड़ में खलबली मचाने वाले इस पत्र में कोमी ने बताया था कि उन्होंने बृहस्पतिवार को इस पत्र के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और अबेदीन के ईमेल की समीक्षा के लिए जांच अधिकारियों को कदम उठाने के लिए सहमति दी थी।
 
हालांकि कल यह स्पष्ट नहीं था कि जांच अधिकारी ईमेल की समीक्षा के लिए क्या कदम उठाएंगे। कोमी का पत्र राष्ट्रपति पद के चुनाव से दो सप्ताह से भी कम समय पहले लिखा गया और कुछ डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने इसे अभूतपूर्व बताते हुए कहा था कि इससे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का पलड़ा भारी हो सकता है।
 
हिलेरी ने कहा : इस बीच  विदेश मंत्री के रूप में निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जांच फिर से शुरू करने के एफबीआई के निर्णय को राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने 'अभूतपूर्व' और 'बेहद परेशान करने वाला' बताया।
 
फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली में हिलेरी ने कहा, 'यह बहुत अजीब है। चुनाव से ठीक पहले बहुत कम सूचना के आधार पर इस तरह की चीजें करना बहुत अजीब है। वास्तव में यह अजीब नहीं, बल्कि अभूतपूर्व है।' उन्होंने कहा, 'यह बेहद परेशान करने वाला है क्योंकि मतदाता पूरी जानकारी प्राप्त करने के हकदार हैं।' हिलेरी ने कोमे से तत्काल पूरे तथ्यों को जाहिर करने की मांग की और ट्रंप पर अभियान के आखिरी चरण में इस घटनाक्रम को लेकर 'झूठ बोलने' का आरोप लगाया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: दाना तूफान देगा दस्तक, बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

यूपी उपचुनाव : कांग्रेस को मिलेगी फूलपुर, बदले में क्या चाहते हैं अखिलेश यादव?

ब्रिक्स सम्मेलन पर यूक्रेन युद्ध का साया

ओडिशा, बंगाल में चक्रवात दाना की दहशत, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कैसी है सरकार की तैयारी?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

अगला लेख
More