युद्ध की आहट, स्कार्दू में पाक लड़ाकू विमान की उड़ान

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2017 (13:25 IST)
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली। मंगलवार को नौशेरा इलाके में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी बंकर उड़ाए जाने की घटना के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। टीवी रिपोर्ट के अनुसार सियाचिन के निकट स्कार्दू में वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज ने उड़ान भरी।

खबर है कि पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही एयरबेस भी अलर्ट पर रखे गए हैं। साथ ही हमले के लिए तैयार रहने को कहा है।

नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना पर भारतीय आर्मी की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान हड़बड़ाया हुआ है। बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान दिखाई दिए हैं। स्कर्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है। पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने भी बुधवार को स्कर्दू का दौरा किया है।
 
पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान के सभी अहम एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में लाया गया है। स्कर्दू दौरे पर आए पाक वायुसेना अध्यक्ष को सभी जानकारियां मुहैया कराई गई। आमेन ने वहां पर कई अफसरों से बात भी की है। सोहेल आमेन ने खुद वहां पर मिराज जेट को उड़ाया।
 
भारत ने ठुकराया दावा
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान वायु सेना के लडाकू विमानों द्वारा सियाचिन क्षेत्र में भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण करने संबंधी पड़ोसी देश के मीडिया में आई खबरों का आज पुरजोर खंडन किया। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया की इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
 
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के लडाकू जेट विमानों ने सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उडानें भरीं है। पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख सोहेल अमन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खुद स्कार्दू में अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और पायलटों तथा तकनीकी कर्मियों से बातचीत की तथा खुद मिराज जेट उडाया।
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय सेना ने जानकारी दी की, सेना ने नौशेरा सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तानी चौकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है। सबसे खास बात ये है कि भारतीय सेना ने बाकायदा कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है। यानी भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अपने एक्शन का सबूत पेश किया है। सेना की इस कार्रवाई को पाकिस्ता के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है। इसी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
 

 
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा- जल संरक्षण में अग्रणी अपना इंदौर

Brics summit : रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत अपने रुख पर कायम, कजान में पुतिन से बोले मोदी- शांति को पूर्ण समर्थन

अनूठी सजा, भारतमाता की जय के नारे के साथ तिरंगे को 21 बार सलामी

प्रियंका गांधी के रोड शो में अन्य दलों के झंडों के उपयोग पर नहीं रहेगी कोई रोक

सेना प्रमुख ने भारत-चीन वार्ता की सफलता पर कहा, हम विश्वास बहाली के कर रहे प्रयास

अगला लेख
More