Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला

पीएम मोदी ने 14 फरवरी को किया था उद्घाटन

हमें फॉलो करें abu dhabi hindu temple

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 2 मार्च 2024 (09:46 IST)
  • मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान दी जमीन
  • नागर शैली में बना है यह हिंदू मंदिर
  • मंदिर निर्माण में 20 हजार टन से अधिक चूना पत्थर का इस्तेमाल
abu dhabi hindu temple : अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर को शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को अबू धाबी के इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था।
मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी है।
 
अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है। इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर में स्वंयसेवक उमेश राजा के अनुसार, 20 हजार टन से अधिक चूना पत्थर के टुकड़ों को राजस्थान में तराशा गया और 700 कंटेनर में अबू धाबी लाया गया।
 
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने ‘एक्स’ पर कहा, 'प्रतीक्षा समाप्त हुई! अबू धाबी मंदिर को अब सभी आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।'
 
इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि मंदिर सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में सेलेब्स का जलवा (देखिए फोटो)