वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस विवादित मेमो को जारी करने की मंजूरी दे सकते हैं जिसमें एफबीआई पर आरोप है कि उसने 2016 राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी दखल की जांच के दौरान अपने निगरानी उपकरणों का दुरुपयोग किया है।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मेमो जारी करने के लिए मंजूरी शुक्रवार रात तक मिल सकती है। हालांकि इसे जारी करने का एफबीआई ने विरोध किया है।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि राष्ट्रपति कांग्रेस को बताएंगे कि हाउस इंटेलिजेंस चेयरमैन डेविन नन्स के लिखे मेमो को जारी करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
एक दिन पहले ही एफबीआई ने मेमो को जारी करने का सार्वजनिक तौर पर विरोध किया था। व्हाइट हाउस में कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि इसका परिणाम एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर व्रे के इस्तीफे के रूप में सामने आ सकता है।
पिछले वर्ष ट्रंप ने एफबीआई प्रमुख जेम्स कॉमे को अचानक ही बर्खास्त कर दिया था। जिस तरह से कॉमे ने रुसी दखल की जांच की थी उससे ट्रंप नाखुश थे। मेमो जारी करने की संभावना ने ट्रंप और एफबीआई तथा न्याय विभाग के बीच गतिरोध पैदा कर दिया है। ट्रंप की मंजूरी के बाद इस पर अंतिम फैसला हाउस इंटेलिजेंस समिति लेगी। (भाषा)