जौडैका। उत्तर यूक्रेन के एक हथियार डिपो में रखे गोला-बारूद में विस्फोट होने से मंगलवार तड़के भयावह आग लग गई, जिसके बाद 12 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सुरक्षा सेवाओं के अधिकारियों ने कहा कि वे कीव से करीब 135 किलोमीटर उत्तर पूर्व में उत्तरी चेरनीजिव के द्रुझबा गांव के पास रक्षा मंत्रालय के एक डिपो में घटी घटना में साजिश की आशंका की जांच कर रहे हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, वहीं क्षेत्रीय अधिकारियों ने कहा कि 60 से ज्यादा लोगों को धुएं से परेशानी होने के बाद चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी।
बयान के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के डिपो संख्या 6 पर तड़के करीब 3:30 बजे आग लगनी और विस्फोट होने शुरू हुए। डिपो करीब 700 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। आपातकालीन सेवा ने एक बयान में कहा कि डिपो में करीब 88 हजार टन गोला-बारूद रखा था। (वार्ता)