इथोपिया हादसे के बाद चीन, इंडोनेशिया, इथोपिया ने बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का परिचालन रोका

Webdunia
सोमवार, 11 मार्च 2019 (21:22 IST)
बीजिंग। इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन, इंडोनेशिया और इथोपिया ने सोमवार को अपनी सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों के परिचालन को रोकने के लिए कहा है। चीन के नागर विमानन नियामक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब 100 बोइंग विमानों को खड़ा करने का आदेश दिया।
 
इथोपिया के हादसे में चार भारतीयों समेत सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले अक्टूबर में इंडोनेशिया की लायन एयर कंपनी का विमान जकार्ता से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 189 यात्रियों की मौत हो गई थी। 
 
इन विमान हादसों के बाद चीन के अलावा इंडोनेशिया और इथोपिया ने विमानन कंपनियों को बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के परिचालन को रोकने का आदेश दिया है। 
 
हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएसी) के बयान के हवाले से अपनी रपट में कहा कि दो दुर्घटनाओं के बीच समानता है।

दोनों ही हादसे विमान उड़ने के कुछ ही समय के अंदर हुए। प्राधिकरण ने कहा कि सभी घरेलू विमानन कंपनियों को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक बेड़े में शामिल सारे बोइंग 737 मैक्स -8 का परिचालन रोकने का निर्देश दिया गया है। 
 
इसमें कहा गया है कि विमानों को खड़ा करने से एक दर्जन से ज्यादा चीनी विमानन कंपनियों का परिचालन प्रभावित हो सकता है। समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक, चीन की विमानन कंपनियों के पास 97 बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हैं। 
 
इस बीच, बोइंग ने कहा कि उसका अपने ग्राहकों को कोई नया निर्देश जारी करने का इरादा नहीं है और कंपनी की तकनीकी टीम अमेरिका और इथोपिया जांचकर्ताओं की मदद के लिए घटनास्थल पर जाएगी। 
 
बोइंग को इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 302 में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत का गहरा दु:ख है। हम यात्रियों और चालक दल के परिवारों के लिए सहानुभूति व्यक्त करते हैं और इथियोपियाई एयरलाइंस टीम का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

अगला लेख
More