फिलीपींस में 7.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके, दहशत में लोग
, गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (19:16 IST)
मनीला। दक्षिण फिलीपींस (Philippines) में गुरुवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अधिकारियों का कहना है कि भूकंप का केंद्र बेहद गहराई में होने के कारण कोई खास नुकसान नहीं हुआ है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।
अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। उसका केंद्र समुद्र तल से 95.8 किलोमीटर नीचे दावाओ ऑक्सीडेंटल प्रांत के पोंडागुईतान से करीब 201 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप संस्थान के अनुसार, भूकंप के झटके आसपास के शहरों और प्रांतों में भी महसूस किए गए।
अमेरिकी संस्थान के अनुसार, भूकंप से क्षति होने या किसी के हताहत होने की कम आशंका है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली का कहना है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। बेहद गहराई में होने वाले भूकंप से जमीन के ऊपर नुकसान की आशंका कम होती है।(भाषा)
अगला लेख