क्विटो। दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर के मध्य तट पर शनिवार को 6.0 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र पोर्टिवेज़ो से 88.5 किमी उत्तर-पश्चिम में प्रशांत तट से नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि सरकार ने कहा कि इससे सीमित स्तर पर नुकसान हुआ।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र पोर्टिवेज़ो से 88.5 किमी उत्तर-पश्चिम में प्रशांत तट से नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। शुरू में भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई थी जो भारतीय समयानुसार तीन बजकर 59 मिनट पर आई थी।
सरकारी सुरक्षा सेवा ईसीयू 911 ने सुनामी से इंकार करते हुए कहा कि इससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सरकारी तेल कंपनी पेट्रोकायडॉर के एक प्रवक्ता ने कहा कि भूकंप के बाद भी कंपनी का कामकाज सामान्य रहा। पिछले साल अप्रैल में इक्वाडोर के प्रशांत तट पर 7.8 तीव्रता वाले जबरदस्त भूकंप के झटके के कारण 650 से अधिक लोग मारे गए थे। (वार्ता)