वॉशिंगटन। सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने से लंबे समय तक इंकार के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि मास्क पहनकर वे 'लोन रेंजर' की तरह दिखते हैं और उन्हें यह अच्छा लगता है।
दरअसल 'लोन रेंजर' से वे अमेरिकन ओल्ड वेस्ट के एक काल्पनिक चरित्र का जिक्र कर रहे थे, जो आंखों पर काले रंग का मास्क पहनता था। ट्रंप ने एक साक्षात्कार में 'फॉक्स बिजनेस' से कहा कि मैं मास्क पहनने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि मास्क अच्छे हैं। लोगों ने मुझे मास्क पहने हुए देखा है।
उनकी यह टिप्पणी तब आई है, जब 1 दिन पहले रिपब्लिकन सांसदों ने सुझाव दिया कि राष्ट्रपति को अमेरिकियों के लिए अच्छा उदाहरण पेश करने के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि अगर मैं लोगों की भीड़ में होऊंगा तो निश्चित तौर पर मास्क पहनूंगा।
ट्रंप लंबे समय से मास्क पहनने से इंकार करते रहे हैं। अप्रैल में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर अपना चेहरा ढंकने की अनुशंसा की थी। हालांकि ट्रंप ने इसके तुरंत बाद मास्क पहनने पर अमल से इंकार करते कहा था कि कमांडर-इन-चीफ के लिए मास्क पहनना अशोभनीय होगा, क्योंकि वह कई राष्ट्र प्रमुखों से मिलता है।
बहरहाल, बुधवार को इससे अलग रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मास्क पहना था। यह 'लोन रेंजर' की लगता लगता है। मुझे इसे पहनने से कोई दिक्कत नहीं है और अगर लोगों को इसे पहनकर अच्छा लगता है तो उन्हें पहनना चाहिए। (भाषा)