Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूक्रेन के लिए प्यार, रूस के लिए नफरत, कौन है 58 साल का शख्स, जो करना चाहता था ट्रंप की हत्या?

हमें फॉलो करें donald trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (11:26 IST)
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बार फिर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। पहले गोली चली थी, इस बार उनके गोल्फ कोर्स में एके47 से फायरिंग की गई। हालांकि ट्रंप को कोई नुकसान नहीं हुआ है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार ट्रंप ने खुद एक वेबसाइट पर धन जुटाने के लिए दिए गए संदेश में कहा, "डरो मत! मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं, और किसी को चोट नहीं आई। भगवान का शुक्र है!

रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनल्ड ट्रंप जब गोल्फ के मैदान से निकल रहे थे ठीक इस समय फायरिंग की आवाज सुनी गई। किसी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोल्फ कोर्स के नजदीक झाड़ियों से गोली चलाई थी। इस मामले में 58 वर्षीय संदिग्ध रेयान वेल्से रूथ को सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोलीबारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। एफबीआई के अनुसार घटनास्थल से एक AK47 शैली की राइफल भी बरामद की गई है, जिसमें एक स्कोप और एक गो प्रो कैमरा लगा हुआ था।

जब सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने गोलियां चलाईं, तो कथित तौर पर रूथ उस झाड़ी से बाहर निकल आया, जिसमें वह छिपा हुआ था और एक काली कार में भाग गया। अधिकारियों को कार का पता लगाने में सफलता तब मिली, जब प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को उसकी पहचान करने में मदद की। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने एक रिपोर्टर ईवेंट में कहा कि हमने इस समय एक शख्स को हिरासत में लिया है जो संभावित संदिग्ध है।

रेयान रूथ कौन हैं : न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार रूथ उत्तरी कैरोलिना ग्रीन्सबोरो का एक पूर्व कंस्ट्रक्शन वर्कर है। रूथ की कोई औपचारिक सैन्य पृष्ठभूमि नहीं थी, लेकिन उसने अतीत में सशस्त्र संघर्ष में शामिल होने की इच्छा जताई थी, विशेष रूप से रूस के 2022 के आक्रमण के बाद यूक्रेन में। एक्स पर एक पोस्ट में रूथ ने यूक्रेन में "लड़ने और मरने" की अपनी इच्छा जताई थी और युद्ध भी लड़ा था।

उसने अपने एक्स पर लिखा था कि मैं क्राकोव जाने और यूक्रेन की सीमा पर जाकर स्वयंसेवक बनने, लड़ने और मरने के लिए तैयार हूं।" न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सिग्नल पर रूथ ने अपने प्रोफाइल बायो में लिखा था, "नागरिकों को इस युद्ध को बदलना होगा और भविष्य के युद्धों को रोकना होगा।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश, महिला सुरक्षा में न हो कोई भी समझौता