उत्तर कोरिया को ‘पूरी तरह तबाह’ करना होगा : ट्रंप

Webdunia
बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (02:23 IST)
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज चेतावनी दी यदि उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन अपना उकसावे वाला बर्ताव जारी रखते हैं तो उत्तर कोरिया को ‘पूरी तरह तबाह’ करना होगा। 
 
उन्होंने किम का मखौल उड़ाते हुए उन्हें ‘रॉकेट मैन’ बताया। उत्तर कोरिया ने इस माह की शुरुआत में एक मिसाइल दागी थी, जो जापान के ऊपर से गुजरी थी। उसने हाइड्रोजन बम का परीक्षण भी किया था, जिसके बाद ट्रंप ने ऐहतियाती सैन्य कार्रवाई की ओर संकेत देते हुए कहा था कि सभी विकल्प खुले हैं।
 
संरा महासभा में अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा कि धरती पर किसी भी देश की दिलचस्पी इन अपराधियों को खुद को परमाणु हथियारों और मिसाइलों से लैस होता देखने में नहीं है।
 
ट्रंप ने किम जोंग के लिए नए विशेषण का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘रॉकेट मैन खुद अपने लिए और अपने शासन के लिए आत्मघाती बन रहा है। अमेरिका तैयार है, उसमें इच्छाशक्ति है और वह सक्षम है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं की इसकी जरूरत ही ना पड़े। संयुक्त राष्ट्र का काम यही है, वह इसके लिए ही है। देखते हैं अब वह इसे कैसे करते हैं।’ 
 
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अब समय आ गया है कि उत्तर कोरिया को यह अहसास हो कि निरस्त्रीकरण ही एकमात्र स्वीकार्य भविष्य है।’ ट्रंप ने कहा कि संरा सुरक्षा परिषद ने हाल में दो मतदान करवाए, जिनमें 15-0 की सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े उपायों को स्वीकार किया गया।
 
ट्रंप ने प्रतिबंध लागू करने के पक्ष में मतदान करने के लिए चीन और रूस समेत सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More