उत्तर कोरियाई हैकरों का साइबर हमला, निशाने पर दुनियाभर के बैंक

Webdunia
बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (21:31 IST)
वाशिंगटन। दुनिया के कई बैंकों पर साइबर हमलों के स्रोत के तौर पर उत्तर कोरियाई हैकरों के एक समूह की पहचान की गई है जिसने एक अरब डॉलर से ज्यादा राशि उड़ाने की कोशिश की।
 
साइबर सुरक्षा कंपनी फायर आई की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में पहचाने गए समूह को एपीटी 38 नाम से जाना गया है जो अन्य उत्तर कोरियाई हैकिंग गतिविधियों से जुड़ा है और उसका मिशन अलग-थलग पड़े प्योंगयांग के शासन के लिए धन उगाही करना है।
 
फायर आई के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि एपीटी 38 उन कई हैकर समूहों में से है जो ‘लाजारुस’ नाम के संगठन की छत्रछाया में काम करते हैं, लेकिन अपने अनूठे हुनर और संसाधनों की वजह से उसने दुनिया के कुछ सबसे बड़ी साइबर सेंधामारियों को अंजाम दिया है।
 
फायर आई की खुफिया इकाई की उपाध्यक्ष सेंड्रा जॉयसे ने वाशिंगटन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराध करने वाला यह समूह साइबर सेंधमारी के गुर अच्छी तरह जानता है।
 
उन्होंने कहा कि एपीटी 38 की एक विशेषता यह है कि कई बार इसके साधे गये निशानों के बारे में पता लगने में कई महीने और कई बार तो दो साल तक लग जाते हैं। इस समूह ने बैंकों से एक अरब डॉलर से ज्यादा पैसा गैरकानूनी तरीके से हस्तांतरित करने का प्रयास किया है।
 
जॉयसे ने कहा, वे संस्थान की गूढ़ताओं को समझने में समय लगाते हैं। सफलता मिलने पर वे अपने मालवेयर (सेंधमार सॉफ्टवेयर) को इस तरह लगाते हैं कि उनका शिकार हुए लोगों को यह पता चलने में बहुत मुश्किल आती है कि क्या हुआ।
 
जॉयसे ने कहा कि फायर आई ने तत्काल जरूरत देखते हुए इस तरह के खतरे के बारे में जनता के सामने बात रखने का फैसला किया क्योंकि उक्त सेंधमार समूह अब भी सक्रिय लगता है और किसी भी कूटनीतिक प्रयास का उस पर फर्क नहीं पड़ रहा। फायर आई की रिपोर्ट के अनुसार समूह ने 2014 के बाद से कम से कम 11 देशों में 16 संस्थानों को खतरे में डाला है।
 
इन साइबर हमलों में से कुछ में 2015 का वियतनाम टीपी बैंक हमला, 2016 में बांग्लादेश की बैंक में सेंधमारी, 2017 में ताइवान की फार ईस्टर्न इंटरनेशनल में हैकिंग और 2018 में मेक्सिको की बैंकोमेक्स तथा चिली की बैंकों पर साइबर हमले शामिल हैं।
 
फायर आई ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस मामले में उत्तर कोरिया के हैकर समूहों के बीच संसाधनों की किसी तरह की साझेदारी है। इनमें वो समूह भी शामिल हैं जो जासूसी और अन्य तरह के हमलों में शामिल हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

अगला लेख
More