Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तुर्की में कोका कोला और नेस्ले पर रोक, क्या है इजराइल हमास युद्ध से कनेक्शन?

हमें फॉलो करें israel hamas war
, बुधवार, 8 नवंबर 2023 (10:44 IST)
Israel Gaza War : इजराइल हमास युद्ध की चपेट में अब कोका कोला और नेस्ले जैसी अमेरिकी कंपनियां भी आ गई। तुर्की की संसद ने अपने मैनू कार्ड से कहा है कि अब वह उन कंपनियों के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेगी जो इजराइल की आक्रामकता का समर्थन करती हैं।
 
टीआरटी के अनुसार, नोमान कर्तुलमस ने मंगलवार को कहा कि TBMM (तुर्की ग्रैंड नेशनल असेंबली) में उन कंपनियों के किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं करेंगे जो इजराइल की आक्रामकता का समर्थन करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब से हम यही करेंगे, हालांकि जो पहले ही खरीद लिया गया है उसे फेंका नहीं जा सकता। हालांकि कर्तुलमस ने उन कंपनियों का सीधे-सीधे नाम नहीं लिया है लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की की संसद ने कोका-कोला और नेस्ले के उत्पाद को बायकॉट किया है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, कोका-कोला और नेस्ले की कॉफी ही दो मात्र ऐसे उत्पाद हैं जिसे संसद के रेस्त्रां के मेन्यू से हटाया गया है। हालांकि स्पीकर ने यह नहीं बताया कि ये कंपनियां किस तरह इजराइल का समर्थन कर रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं ईंधन के ताजा भाव