चीन : ज्यादा मुआवजे के लिए सामूहिक तलाक

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2017 (13:11 IST)
जियांगसू। कारोबार और उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के क्रम में चीन के जियांगसू प्रांत स्थित जिंयांगबेई गांव को एक हाइटेक डिवेलपमेंट जोन के तौर पर विकसित कर रहा है। इस योजना के तहत यहां रहने वाले लोगों को उनकी जमीन के बदले सरकारी मुआवजा मिलेगा। 
 
चीन की मीडिया के मुताबिक, ज्यादा मुआवजा पाने के चक्कर में अब यहां रहने वाले विवाहित जोड़े एक-दूसरे को तलाक दे रहे हैं। दरअसल जोड़े के तौर पर मिलने वाली राशि की जगह अगर वे अलग-अलग मुआवजे के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें करीब साढ़े 12 लाख रुपए ज्यादा मिलेंगे। साथ ही, पुनर्वास कार्यक्रम के तहत हर परिवार को सरकार की ओर से एक घर भी दिया जाएगा। 

जहां पति-पत्नी रहते हुए जहां उन्हें केवल एक ही घर मिलेगा, वहीं अलग-अलग आवेदन करने पर दो घर मिलेंगे। आर्थिक फायदे के लिए अब ये विवाहित जोड़े तलाक का सहारा ले रहे हैं और खुद को सिंगल बताकर मुआवजे के लिए आवेदन कर रहे हैं।
 
कई लोग तो 80 साल से भी ज्यादा उम्र में तलाक ले रहे हैं। कई लोग तलाक लेने के बाद भी साथ रहने की योजना बना रहे हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो मुआवजा मिलने के बाद फिर से शादी कर लेंगे। पिछली कई पीढ़ियों से यहां रहते आ रहे इन लोगों को अब अपना घर और जमीन छोड़कर स्थानीय सरकार द्वारा आवंटित किए गए नए आवास में रहना होगा। 
 
हर जोड़े को 220 स्क्वेयर मीटर का घर दिया जाना है। लोगों को लगा कि अगर वे कानूनी तौर पर तलाक ले लें, तो उन्हें 70 स्क्वेयर मीटर अतिरिक्त संपत्ति मिलेगी और मुआवजे के तौर पर नकद भी मिलेगा। चाइना डेली अखबार के मुताबिक, तलाक दिलवाने में लोगों की मदद करने के लिए बाजार भी तैयार हो गया है। एक कंपनी लाख-डेढ़ लाख रुपए लेकर लोगों को तलाक दिलवाने में मदद कर रहा है।
 
एक ग्रामीण ने बताया, 'हर कोई ऐसा कर रहा है। बाकी जो आगे होगा, हम उससे निपट लेंगे।' मुआवजा बांटने वाले सरकारी महकमे के पास भी यह खबर पहुंच चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि मुआवजा नियमों की इन कमियों के बारे में उन्हें जानकारी तो है, लेकिन वे यह नहीं जानते कि नई परिस्थितियों के मद्देनजर तयशुदा नियमों में कोई बदलाव किया जाएगा कि नहीं। 
 
चाइना डेली अखबार का कहना है कि जिसांगसू प्रांत की राजधानी नानचिंग में भी ऐसा ही मामला सामने आया था।(एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Live : वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो, राहुल भी साथ

सुप्रीम कोर्ट का बायजू को बड़ा झटका, जानिए कैसे दिवालिएपन की कगार पर पहुंच गई दिग्गज एड टेक कंपनी?

सुप्रिया सुले का तंज, मैं केवल उन अजित दादा को जानती हूं जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था

भोपाल में काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में मिले गोली के घाव, जांच में जुटा वन विभाग

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

अगला लेख
More