बीजिंग। चीन में अगले महीने से राष्ट्रगान का निरादर करने पर अब 15 साल की जेल की सजा होगी। दरअसल, चीनी संसद ने इसके अनुपयुक्त उपयोग के खिलाफ एक सख्त कानून पारित किया।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक चीन के राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ द वॉल्युंटर्स’ का अब सिर्फ नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सत्रों के आरंभ और समाप्ति के मौकों सहित औपचारिक राजनीतिक सभाओं तथा राजनयिक मौकों सहित अन्य बड़े आधिकारिक कार्यक्रमों में इस्तेमाल की इजाजत होगी।
खबर के मुताबिक अंत्येष्टि, अनुपयुक्त निजी मौकों, वाणिज्यिक विज्ञापनों या सार्वजनिक स्थानों पर पार्श्व संगीत के तौर पर इसका इस्तेमाल गैर कानूनी होगा। यह कानून एक अक्टूबर से लागू होगा। इसका उल्लंघन करने वालों को 15 साल की कैद की सजा होगी।