Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कनाडा में हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकराया, दो की मौत

हमें फॉलो करें कनाडा में हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकराया, दो की मौत
मॉन्ट्रियल (कनाडा) , सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (13:06 IST)
मॉन्ट्रियल (कनाडा)। पूर्वी कनाडा में एक हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

 
न्यू ब्रंसविक रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के प्रवक्ता कॉर्पोरल डॉन स्मिथ ने रविवार को एएफपी को बताया कि इस हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। बिजली के तारों से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर एक तालाब में गिर गया।
 
उन्होंने बताया कि उत्तरी प्रांत में क्यूबेक सीमा के करीब न्यू ब्रंसविक के फ्लैटलैंड्स इलाके में एक हेलीकॉप्टर बिजली के कुछ तारों से टकरा गया। सरकारी प्रसारणकर्ता सीबीसी ने बताया कि ग्रामीण इलाके में दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे हुई। दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
आरसीएमपी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों अथवा हेलीकॉप्टर के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। स्मिथ ने बताया कि कैंपबेल्टन शहर के पास हुए इस हादसे के बाद हजारों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हामिद करजई की बेटी का दिल्ली में हुआ जन्म