Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नाइजीरिया में नाव पलटी, 76 की लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हमें फॉलो करें नाइजीरिया में नाव पलटी, 76 की लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
, सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (09:08 IST)
नाइजीरिया के एनाम्ब्रा शहर में नाव पलटने से 76 लोगों की मौत हो गई है। नाव में कुल 85 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक बाढ़ के चलते यह हादसा हुआ। नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने ट्वीट करके इस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सभी रेस्क्यू और रिलीफ एजेंसियों को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है।

सरकार की ओर से राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है। नाइजीरियाई अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के कर्मचारियों को रेस्क्यू और रिकवरी मिशन में लगाया गया है। राष्ट्रपति ने सेफ्टी प्रोटोकॉल की जांच करने के भी आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

राष्ट्रपति बुहारी ने कहा कि वह इस नाव दुर्घटना से काफी दुखी हैं। उन्होंने सभी यात्रियों के लिए हर संभव मदद का प्रयास करने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं मृतकों की आत्मा की शांति की अपील करता हूं। साथ ही इस दुखद दुर्घटना के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं।' 
Edited By Navin Rangiyal फाइल फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर