जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास मंगलवार को एक नाव डूबने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने कहा कि नाव डूबने से कम से कम 29 लोग मारे गए तथा लापता लोगों की तलाशी में राहत बचाव दल लगे हुए हैं।
क्षेत्रीय आपदा राहत एजेंसी ने कहा कि 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है तथा 41 अब भी लापता हैं। इसके अलावा 69 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है।
परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि नाव में कितने लोग सवार थे इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। गौरतलब है कि इससे कुछ सप्ताह पहले भी लेक तोबा में एक नाव डूब गई थी जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए थे। (वार्ता)