केन्या की राजधानी नैरोबी में विस्फोट, 15 की मौत, 30 घायल

Webdunia
बुधवार, 16 जनवरी 2019 (09:36 IST)
नैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित दुसित होटल में मंगलवार रात हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे तथा 30 अन्य लोग घायल हो गए। इस्लामिक आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मारे गए लोगों में 11 लोग केन्या के निवासी, एक अमेरिकी तथा एक ब्रिटेन का नागरिक है तथा दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।


केन्या के एनटीवी न्यूज चैनल ने बताया कि होटल में फंसे हुए लोगों को छुड़ाने का अभियान शुरू होने के थोड़ी देर बाद विस्फोट हुआ, जिसके कारण कम से कम 15 लोग मारे गए तथा 30 अन्य घायल हो गए। एनटीवी न्यूज के अनुसार इस्लामिक आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मारे गए लोगों में 11 लोग केन्या के निवासी, एक अमेरिकी तथा एक ब्रिटेन का नागरिक है तथा दो लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

स्थिति अब नियंत्रण में है : केन्या की सरकार ने मंगलवार को कहा कि राजधानी नैरोबी के दुसित होटल में हुए विस्फोट के बाद देश में सुरक्षा की स्थिति अब नियंत्रण में है। केन्या के आंतरिक तथा राष्ट्रीय सरकार के समन्वय विभाग के कैबिनेट सचिव फ्रेड मटिआंग' आई ने बताया सुरक्षा दलों ने नौ घंटे की कार्रवाई के बाद होटल से केन्याई तथा अन्य देशों के निवासियों को बाहर निकाल लिया है।

उन्होंने कहा, अब हम इस क्षेत्र की सफाई करने, सबूत जुटाने और इसके परिणामों का दस्तावेजीकरण करने के अंतिम चरण में हैं। मैं यह कह सकता हूं कि देश अब महफूज है और केन्या के सभी नागरिक तथा विदेशी पर्यटक अब सुरक्षित हैं।

कई घंटे तक शौचालयों में छुपे रहे लोग : होटल में आतंकवादी हमले के समय लोग कई घंटे तक शौचालयों में छुपे रहे। सुरक्षाकर्मियों ने तड़के बुधवार को कई लोगों को होटल से बाहर निकाला गया, जिन्होंने होटल में ठहरे लोगों की स्थिति की जानकारी दी।

केन्या के स्थानीय टेलीविजन एनटीवी न्यूज चैनल ने दिखाया कि होटल से बाहर निकला एक व्यक्ति कह रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले लोग कई घंटे तक शौचालय जैसी जगहों पर छुपे रहे।
सांकेतिक फोटो

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More