बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जरदारी जिम्मेदार : मुशर्रफ

Webdunia
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (00:56 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा जरदारी को ही हुआ।
 
27 दिसंबर 2007 को एक चुनावी रैली के दौरान रावलपिंडी के लियाकत बाग में बंदूक और बम हमले  में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की प्रमुख और दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर सहित 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
 
एक आतंकवाद निरोधक अदालत की ओर से पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति और थलसेना प्रमुख जनरल  मुशर्रफ को भुट्टो हत्याकांड में भगोड़ा घोषित किया गया था। 
 
अदालत ने मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए थे। मुशर्रफ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर डाले गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि बेनजीर भुट्टो की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी को हुआ।
 
‘डॉन’ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भुट्टो-जरदारी के तीन बच्चों, भुट्टो परिवार और सिंध के लोगों को  संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा, आसिफ अली जरदारी भुट्टो परिवार के गुजरने के लिए जिम्मेदार है और बेनजीर एवं मुर्तजा भुट्टो की मौतों में शामिल है।
 
उन्होंने कहा, जब भी कोई हत्या होती है तो सबसे पहले यह देखने की जरूरत होती है कि इस मौत से सबसे ज्यादा फायदा किसका हो रहा है। इस मामले में मेरे पास खोने के लिए सब कुछ था, क्योंकि सत्ता तो मेरे पास थी और इस हत्या ने मेरी सरकार को मुश्किल स्थिति में डाल दिया।
 
मुशर्रफ ने कहा, बेनजीर की हत्या से सिर्फ एक ही शख्स को फायदा होना था और वह आसिफ अली जरदारी था। उन्होंने आरोप लगाया कि जरदारी पांच साल तक सत्ता में थे तो उन्होंने मामले की छानबीन क्यों नहीं कराई, जांच तेज क्यों नहीं की गई, क्योंकि वह बेनजीर की हत्या में शामिल थे। (भाषा)
Benazir Bhutto, Murder, Parvez Musharraf, Asif Ali Zardari, Former President, Pakistan, बेनजीर भुट्टो, हत्या, परवेज मुशर्रफ, आसिफ अली जरदारी, पूर्व राष्ट्र‍पति, पाकिस्तान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा जरदारी को ही हुआ।
 
27 दिसंबर 2007 को एक चुनावी रैली के दौरान रावलपिंडी के लियाकत बाग में बंदूक और बम हमले  में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की प्रमुख और दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर सहित 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
 
एक आतंकवाद निरोधक अदालत की ओर से पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति और थलसेना प्रमुख जनरल  मुशर्रफ को भुट्टो हत्याकांड में भगोड़ा घोषित किया गया था। 
 
अदालत ने मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए थे। मुशर्रफ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर डाले गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि बेनजीर भुट्टो की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी को हुआ।
 
‘डॉन’ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भुट्टो-जरदारी के तीन बच्चों, भुट्टो परिवार और सिंध के लोगों को  संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा, आसिफ अली जरदारी भुट्टो परिवार के गुजरने के लिए जिम्मेदार है और बेनजीर एवं मुर्तजा भुट्टो की मौतों में शामिल है।
 
उन्होंने कहा, जब भी कोई हत्या होती है तो सबसे पहले यह देखने की जरूरत होती है कि इस मौत से सबसे ज्यादा फायदा किसका हो रहा है। इस मामले में मेरे पास खोने के लिए सब कुछ था, क्योंकि सत्ता तो मेरे पास थी और इस हत्या ने मेरी सरकार को मुश्किल स्थिति में डाल दिया।
 
मुशर्रफ ने कहा, बेनजीर की हत्या से सिर्फ एक ही शख्स को फायदा होना था और वह आसिफ अली जरदारी था। उन्होंने आरोप लगाया कि जरदारी पांच साल तक सत्ता में थे तो उन्होंने मामले की छानबीन क्यों नहीं कराई, जांच तेज क्यों नहीं की गई, क्योंकि वह बेनजीर की हत्या में शामिल थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1573 करोड़ रुपए

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

अगला लेख
More