हिटलर की पसंदीदा कार 'बीटल' का उत्पादन अगले साल से बंद

Webdunia
शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (22:23 IST)
न्यूयॉर्क। जर्मनी के तानाशाह हिटलर की पसंद रह चुकी 'बीटल' कार अब अपने उत्पादन के अंतिम दिनों की गिनती कर रही है। एक समय इस कार ने आम लोगों की कार के तौर पर दुनियाभर में धूम मचाई थी। पिछले 70 साल से इसने दुनियाभर की सड़कों पर एक खास पहचान बनाई है।

 
'बीटल' की विनिर्माता जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन ने गुरुवार को कहा कि वह इसके अंतिम संस्करणों के एक जोड़े का उत्पादन कर 2019 में इसका उत्पादन बंद कर देगी। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों तथा बड़े परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही कारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है इसलिए उसकी प्राथमिकता में 'बीटल' हाशिए से भी बाहर पहुंचने की कगार पर है।
 
अमेरिका में फॉक्सवैगन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी हिनरिक वोएबकेन ने एक बयान में कहा कि हम अमेरिकी परिवारों की जरूरत के हिसाब से उपयुक्त वाहनों और विद्युतीकरण पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि मैं यह भी कहना चाहूंगा कि कभी भी 'कभी नहीं' नहीं कहना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि 3 पीढ़ियों और करीब 7 दशकों से अधिक समय बाद 'बीटल' का बंद होना इसके समर्पित प्रशंसकों की भावनाओं को स्पंदित करेगा। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना 'बीटल' के 2 अंतिम संस्करण पेश करने की है। इसकी कीमत 23,045 डॉलर और इससे अधिक हो सकती है।
 
नाजी जर्मनी में अवतरित यह कार कालांतर में एक वैश्विक परिघटना बनकर उभरी। फर्डिनांड पॉर्श ने इसे हिटलर के समर्थन से विकसित किया था। पॉर्श ने हिटलर के संरक्षण में 1937 में सार्वजनिक वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगनवर्क यानी आम लोगों की कार बनाने वाली फैक्टरी (कंपनी) गठित की थी।
 
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद मित्र राष्ट्रों ने जर्मनी के वाहन उद्योग को बदहाली से बाहर निकालने के लिए फॉक्सवैगन को प्राथमिकता दी। सेडान 'बीटल' को अमेरिका में पहली बार 1950 के दशक में उतारा गया था। नाजी जर्मनी से जुड़ाव के कारण तब इसकी बिक्री काफी कम रही थी।
 
चैनल 'हिस्ट्री' के अनुसार विज्ञापन एजेंसी डॉयले डेन बर्नबैक ने 1959 में कार को नए सिरे से पेश किया और इसके छोटे आकार को उपभोक्ताओं के लिए फायदा बताकर प्रचारित किया। कार को डिज्नी की 1968 की फिल्म 'दी लव बग' से खासी लोकप्रियता मिली। इस फिल्म में एक ऐसी फॉक्सवैगन कार की कहानी थी, जो खुद सोच सकती थी। अंतिम 'बीटल' एलबम 'एब्बी रोड' की पृष्ठभूमि में भी यह सबसे मुख्य कार रही थी।
 
कार एंड ड्राइवर के अनुसार अमेरिका में 1979 में 'बीटल' की बिक्री बंद कर दी गई। हालांकि मैक्सिको और ब्राजील में इसका उत्पादन जारी रहा। बाद में कंपनी ने 'न्यू बीटल' को 1997 में अमेरिकी बाजार में पेश किया। 'बीटल' की अमेरिका में बिक्री 2017 में 3.2 प्रतिशत गिरकर 15,667 इकाइयों पर आ गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

सेंसेक्स पहली बार 84,000 अंक के पार, निफ्टी भी ऑलटाइम हाई

राहुल गांधी ने की विदेश में दुर्घटना में घायल हुए युवक के परिवार से मुलाकात

Petrol Diesel Prices: हरियाणा में हुआ पेट्रोल 25 पैसे सस्‍ता, जानें अन्य राज्यों के ताजा दाम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कोलकाता ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

iPhone 16: भारत में आईफोन-16 की बिक्री, सेल शुरू होते ही स्टोर के बाहर लंबी कतारें

अगला लेख
More