वॉशिंगटन। ईरान की तरफ से पिछले महीने इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर किए गए मिसाइल हमले में 100 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों को दिमाग में हल्की चोट आई थी। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले कम सैनिकों के चोटिल होने की घोषणा की गई थी।
पेंटागन ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आज की तारीख तक 109 अमेरिकी सेवा सदस्यों में दिमाग में हल्की चोट (एमटीबीआई) आने का पता चला है, यह पिछली रिपोर्ट से 45 ज्यादा है। इनमें से 76 ड्यूटी पर लौट आए हैं जबकि बाकी बचे ज्यादातर लोगों का इलाज चल रहा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआत में कहा था कि कोई अमेरिकी 7-8 जनवरी की रात पश्चिमी इराक के एन अल-असद अड्डे पर किए गए हमले में कोई अमेरिकी घायल नहीं हुआ था। हालांकि बाद में अधिकारियों ने बताया था कि 11 सैनिक घायल हुए थे।
ईरान ने 3 जनवरी को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले का जवाब देते हुए सैन्य अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। इस ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे, जब वे बगदाद में थे।