Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में ठप होगा सरकारी कामकाज, कांग्रेस-ट्रंप के बीच नहीं हुआ समझौता

हमें फॉलो करें अमेरिका में ठप होगा सरकारी कामकाज, कांग्रेस-ट्रंप के बीच नहीं हुआ समझौता
, शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (12:42 IST)
वॉशिंगटन। संघीय खर्च बिल पारित किए बगैर और मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धन मुहैया कराने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग का समाधान किए बिना अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित हो जाने से अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होना तय हो गया है।


स्थानीय समयानुसार शनिवार को सुबह 12 बजकर एक मिनट से कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का कामकाज बंद हो जाएगा। इससे पहले कैपिटल हिल में व्हाइट हाउस के अधिकारियों और अमेरिकी कांग्रेस के दोनों दलों के नेताओं के बीच अंतिम क्षण तक चली बातचीत में वित्त पोषण को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए 5 अरब अमेरिकी डॉलर की मांग कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमास और हिजबुल्लाह पर लगेगी पाबंदी, कानून को अमेरिका की मंजूरी