हवाई हमलों से सीरिया का रासायनिक कार्यक्रम पंगु

Webdunia
रविवार, 15 अप्रैल 2018 (21:39 IST)
वॉशिंगटन। सीरिया पर किए गए हवाई हमलों के बाद पश्चिमी देशों का कहना है कि इससे उसका रासायनिक हथियार कार्यक्रम पूरी तरह पंगु हो गया है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि राष्ट्रपति बशर अल असद इसके बाद ऐसे किसी कार्यक्रम को पूरा नहीं करेंगें।

सीरिया में पिछले हफ्ते रासायनिक हमलों के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया पर शुक्रवार रात 105 से अधिक मिसाइलें दागी और हवाई हमले किए। इन हमलों का लक्ष्य बारजेह जिले में एक शोध एवं विकास संगठन था और ऐसे ही हमले होम्स में दो शोध प्रतिष्ठानों पर किए गए।

इन देशों का कहना है कि इस हमले का मकसद सीरिया के रासायनिक कार्यक्रम की क्षमता को पंगु बनाना था और इनका इरादा असद सरकार को गिराना या उसके गृह युद्ध में हस्तक्षेप करना नहीं है। इन हमलों को सीरिया ने अवैध कार्रवाई करार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हवाई हमलों के बाद एक टवीट कर कहा  मिशन पूरा हुआ।

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन में लेफ्टिनेंट जनरल केनेथ मैंकेंजी ने बताया कि हमारा मानना है कि बारजेह में हमला कर हमने सीरियाइ रासायनिक हथियार कार्यक्रम को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। उन्हाेंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के कुछ अंश अभी बाकी है और वह इस बात की गारंटी नहीं दे सकते है कि सीरिया भविष्य में ऐसी किसी गतिविधि को अंजाम नहीं देगा।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हैली ने एक आपातकालीन बैठक में कहा था कि अगर सीरिया फिर जहरीली गैस का इस्तेमाल करता है तो अमेरिका पूरी तरह तैयार है इन हमलों के बारे में सीरिया के मित्र देशों के एक अधिकारी ने बताया कि हमलों से कुछ दिन पहले रूस की सलाह पर नागरिकों को वहां से चले जाने के निर्देश दे दिए गए थे।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि ये हमले अस्वीकार्य हैं और पूरी तरह अवैध हैं। सीरियाई मीडिया ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन करार दिया है और ईरान के नेता अयातुल्ला अली खोमैनी ने इन्हें अपराध की संज्ञा देते हुए पश्चिमी देशों के नेताओं को अपराधी करार दिया है। रूस ने कहा है कि उसके सहयोगी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई का सही समय पर जवाब दिया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के 34 फीसदी युवाओं का रक्तचाप असामान्य, मुख्यमंत्री यादव ने जारी की रिपोर्ट

Rajasthan : शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, 1 कांस्टेबल घायल, 2 आरोपी हिरासत में, पुलिसबल तैनात

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

अगला लेख
More