200 अंक समझने और पढ़ने में भले ही जो भी समय लगता हो, परंतु एक विद्वान ने 200 अंकों का एक सवाल महज 70 सेकंड में हल कर दिया।
दुनिया में सबसे तेज केल्कुलेशन करने वाले 'मैथलीट' ने मंगलवार को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 200 अंकों के वर्गमूल (रूट) का 13वाँ हिस्सा महज 70 सेकंड में निकाला।
उन्होंने बिना किसी उपकरण की मदद से यह कारनामा कर दिखाया। फ्रांस के रहने वाले एलेक्स लेमेर हैं तो महज 27 साल के, लेकिन वे आँकड़ों से खेलते हैं। वे गणित से खेलते हैं, इसीलिए उन्हें 'मैथलीट' कहते हैं। उन्होंने 393 लाख करोड़ का एक सवाल हल करने में मात्र 1 मिनट से कुछ ज्यादा समय लिया।
यह कर दिया : 2,407,899,893,032,210 जैसे आँकड़े का हल उन्होंने 70.2 सेकंड में कर दिया। उनका पिछला रेकॉर्ड 72.4 सेकंड में हल करने का था। यह करिश्मा उन्होंने लंदन के साइंस म्यूजियम में दिखाया।
वे कहते हैं कि बिना किसी सहायता के इतना हल निकाल लेना आश्चर्यजनक है। 2004 में सबसे पहले 100 अंकों का लेमेर ने वर्गमूल का 13वाँ हिस्सा निकाला था।
वे फ्रांस की यूनिवर्सिटी ऑफ रेम्स में हैं और एक एथलीट की भाँति ही वे भी अपने दिमाग को कसरत कराते रहते हैं ताकि वे आगे कठिन से कठिन सवालों के हल आसानी से निकाल सकें। (नईदुनिया)