Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चीन में 45 सेकंड में 15 गगनचुंबी इमारतों को गिराया, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें चीन में 45 सेकंड में 15 गगनचुंबी इमारतों को गिराया, वायरल हुआ वीडियो
, रविवार, 19 सितम्बर 2021 (19:16 IST)
बीजिंग। चीन में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी रहती है जिसके रहने के लिए यहां ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों का निर्माण काफी समय पहले से किया जा रहा है। ऐसे में कई जर्जर और पुरानी हो चुकी गगनचुंबी बिल्डिंग को गिराकर उनकी जगह नया कंस्ट्रक्शन किया जाता है। हाल ही में चीन से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

खबरों के अनुसार, चीन में इमारतों को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें यूनान प्रांत के कनमिंग में ऐसी ही खबरों के अनुसार, 15 इमारतों को गिराकर उस समय मलबा बना दिया, जब वह लंबे सयम से खाली पड़ी थीं। लांकि इस काम में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

इन इमारतों को गिराने के लिए कुल 4.6 टन विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इन विस्फोटकों की मदद से 15 गगनचुंबी इमारतों को सिर्फ 45 सेकंड में ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि इन खाली बिल्डिंगों को गिराने से पहले नजदीक की इमारतों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खत्म हुआ पंजाब के नए CM का सस्पेंस, चरणजीत सिंह चन्नी होंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री