लाहौर आत्मघाती हमले में शामिल 10 आतंकवादी ढेर

Webdunia
शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (11:00 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में गत फरवरी में माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल 8 आतंकवादी शनिवार तड़के यहां पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मारे गए। ये आतंकवादी जमात उल अहरार और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान संगठनों से ताल्लुक रखते थे।
 
पंजाब पुलिस के आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार मारे गए आतंकवादी इस साल फरवरी में लाहौर के माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल थे। आत्मघाती हमले में 6 पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए थे। जमात उल अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
 
सीटीडी के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार सुबह सीटीडी की एक टीम माल रोड आत्मघाती हमले से जुड़े अनवारल हक, इरफान और इमाम शाह नाम के 3 आतंकवादियों को उस स्थान की पहचान के लिए मनावन लेकर गई, जहां उन्होंने हथियार और गोला-बारूद छिपाए थे। वहां पहुंचने पर इन आतंकियों के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने जवाबी गोलीबारी की। इसमें 10 आतंकवादी मारे गए। मरने वालों में अनवारल हक, इरफान और इमाम भी शामिल हैं। पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आतंकवादियों में से दो की पहचान अताउर रहमान और अब्दुल्ला के रूप में हुई है।
 
अधिकारी ने कहा कि मारे गए सभी 10 आतंकवादी जमात उल अहरार और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े थे। स्थल से हथगोलों और विस्फोटक सामग्री सहित अन्य हथियार मिले हैं। 
 
पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के बाहर 13 फरवरी को एक विरोध रैली के दौरान जमात उल अहरार के एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया था। इस आत्मघाती हमले में मरने वाले 15 लोगों में 2 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इसमें 71 से अधिक लोग घायल हुए थे।
 
पुलिस ने अनवारल हक को सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया था और उसके अन्य सहयोगियों को बाजौर कबाइली इलाके से पकड़ा था। गत बुधवार को लाहौर के बाडियान रोड पर सेना की एक टीम पर आत्मघाती हुआ था जिसमें 5 सैनिकों सहित 7 लोग मारे गए थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।
 
पुलिस ने सैनिकों पर हमले के संबंध में अब तक 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि हमलावर और उसका आका मोटरसाइकल पर थे। उन्होंने जनगणना कार्य में शामिल सैन्यकर्मियों का लगातार पीछा किया। जब सैन्यकर्मियों का वाहन रुका और वे सामग्री उतारने लगे तो आत्मघाती हमलावर उनके पास आया और विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More