ये है रॉकलैंड रैंच, यहां एक आदमी की 3 बीवियां, कम होगी तो नहीं मिलेगा स्‍वर्ग, जानते हैं क्‍या है परंपरा

Webdunia
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:00 IST)
इस दौर में जहां एक पत्‍नी के साथ ही लोगों की खि‍टपिट होती रहती है, वहीं एक जगह ऐसी भी है जहां एक आदमी की कम से कम 3 बीवियां हैं। इस खास मान्‍यता वाले राज्‍य ने अपनी एक अलग ही दुनिया बना रखी है। आइए जानते हैं कौनसा राज्‍य है और क्‍या है यहां की मान्‍यता।

पश्चिमी अमेरिका के इस राज्य का नाम है ऊटा। यहां मौजूद तमाम पहाड़ियों के बीच एक ऐसी पहाड़ी है, जहां करीब 100 से अधिक लोग रहते हैं।

ये लोग न तो आदिवासी हैं और ना ही प्रवासी। लेकिन इन्होंने अपना अलग समुदाय बना लिया है। ये सभी लोग एक कट्टरपंथ मोरमन को मानने वाले हैं, जहां हर आदमी की एक से अधिक पत्नियां हैं।

इस चट्टान पर करीब 15 परिवार रहते हैं, इस चट्टान को रॉकलैंड रैंच कहा जाता है। यहां के लोग मानते हैं कि एक से अधिक पत्नी होने का मतलब है कि मरने के बाद स्वर्ग मिलना।

कहा जाता है कि यहां रहने वाले मोरमन लोग 1970 के दशक में यहां आए थे। इस पंथ की शुरुआत बॉब फॉस्टर ने की थी। फॉस्टर एक अध्यापक था, जिसकी 3 पत्नियां और 38 बच्चे थे। बहुविवाह करने के चलते बॉब फॉस्टर को जेल हुई थी। जब वो जेल से रिहा हुआ, उसने अपना अलग समुदाय ही बना लिया अपनी पत्नियों के साथ वो रॉकलैंड रैंच में रहने लगा।

उसकी सोच से सहमत और उसे फॉलो करने वाले कुछ ईसाई कट्टरपंथी भी उसके साथ रॉकलैंड रैंच पर रहने लगे। धीरे-धीरे यह एक बड़ा परिवार बन गया। ऐसा माना जाता है अब भी वहां रहने वाले बहुत से लोग बॉब फॉस्टर के ही बच्चे हैं।

रॉकलैंड रैंच को कई जगहों से डायनामाइट से उड़ाया गया है जिससे बड़ी-छोटी गुफाएं बन गई हैं। इन्हीं गुफाओं में लोग घर बनाकर रहते हैं और जैसे-जैसे परिवार बढ़ता जाए, घरों की संख्या भी बढ़ती जाती है। शुरुआती दौर में यहां सिर्फ एक जनरेटर था और टॉयलेट्स की सुविधाएं भी नहीं थीं।

अब मोरमन समुदाय आत्मनिर्भर बन चुका है। यहां अपने खेत हैं, सौर ऊर्जा के स्रोत हैं, पोल्ट्री फार्म हैं और साथ ही हाईवे को जोड़ने वाली सड़क है।

दरअसल, अमेरिका में बहुविवाह की मान्यता नहीं है। इसी वजह से बॉब फॉस्टर को जेल में बंद किया गया था। इसलिए समाज की मुख्य धारा से अलग इस समुदाय ने अपनी अलग दुनिया बसा ली है।

एक रिपोर्ट के मुताबि‍क यहां के लोग शांतिप्रिय हैं। सभी पत्नियां आपस में प्रेम से रहती हैं। उन पर बहुविवाह की प्रथा किसी ने थोपी नहीं है, बल्कि ये उनकी खुद की ही चॉइस है। हालांकि मरीना मॉरिसन नाम की महिला ने बताया कि वो अभी भी अपने पति को उसकी बाकी दो पत्नियों के साथ देखने की आदि नहीं हो पाई हैं।

उनका कहना है कि वो कोशिश कर रही हैं कि उनके मन से जलन की यह भावना ख़त्म हो जाए। उनके पति की उनके अलावा 2 और पत्नियां हैं, जिनमें से एक उनके साथ ही उनके घर में रहती हैं, वहीं दूसरी का घर पड़ोस में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

अगला लेख
More