महिलाओं के इलाज के लिए समर्पित अस्पताल अब इंदौर में

Webdunia
शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (09:00 IST)
इंदौर। अपनी चिकित्सकीय विशेषताओं और सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ 'मदरहुड हॉस्पिटल' शहर में लेकर आया है महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला। तेजी से आगे कदम बढ़ाते हुए भारत के महिला व शिशु अस्पताल (वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल) के विख्यात नेटवर्क 'मदरहुड हॉस्पिटल' ने इंदौर में अपने 12वें नए हॉस्पिटल की शुरुआत की है।

बेंगलुरु स्थित यह हेल्थकेयर चेन, एशिया हेल्थकेयर होल्डिंग्स इंटरप्राइज़ का एक हिस्सा है और भारतभर में महिलाओं व बच्चों के अस्पताल के नेटवर्क को संचालित करता है। अपने सर्वोच्च कुशल ऑब्स्टेट्रीशियंस (प्रसूति विशेषज्ञ), गायनाकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ), नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ तथा पीडियाट्रिशियंस (शिशु रोग विशेषज्ञ) की समर्पित तथा प्रतिबद्ध टीम के साथ यह हॉस्पिटल जीवन के अलग-अलग पड़ावों से गुजर रही महिलाओं को कई सारी सेवाएं उपलब्ध करवाता है।

महिला कल्याण कार्यक्रमों से लेकर किशोरी स्वास्थ्य एवं सभी प्रकार की गर्भावस्था को संभालने और उनके लिए सेवाएं देने (जिनमें हाईरिस्क प्रेग्नेंसी भी शामिल है) की विशेषज्ञता तथा अत्याधुनिक गायनकोलॉजी सर्जरी जैसी सुविधाओं के साथ यह हॉस्पिटल महिलाओं की देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने की बेहतर क्षमता रखता है। इसके साथ ही यह प्री-मैच्योर (समय से पूर्व जन्म लेने वाले) बेबीज़ तथा ऐसे नवजात जिन्हें अतिरिक्त और गहन नियोनेटल केयर की आवश्यकता है, उनके लिए हाई-एंड नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (अति विशिष्ट शिशु गहन चिकित्सा) भी उपलब्ध करवाता है। 
 
गर्भवती महिलाओं की हर आवश्यकता का ध्यान रखने तथा हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को अतिरिक्त सावधानी और देखभाल के साथ अपने एडवांस्ड असिस्टेड रिप्रोडक्टिव थैरेपी (एआरटी) प्रोग्राम के जरिए संतानहीन दंपतियों के जीवन में खुशी की रोशनी लाने जैसी सुविधाओं के साथ मदरहुड हॉस्पिटल इंदौर इन सभी क्षेत्रों में एक अग्रणी सेंटर के तौर पर स्थापित होगा। यही नहीं, इस सेंटर पर उपस्थित मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम न केवल उच्च कौशल से परिपूर्ण है बल्कि मिनिमली-इनवेसिव सर्जरी के क्षेत्र में अच्छा अनुभव भी रखती है।

विजयरत्न वी (सीईओ, मदरहुड हॉस्पिटल) ने बताया, इंदौर में अपने इस प्रयास को साकार करते हुए हमें बेहद गर्व महसूस हो रहा है और इसके साथ ही हम देशभर की हर उम्र की महिला के लिए किफायती, पहुंच में आसान और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के अपने विचार को भी आगे बढ़ा रहे हैं। केवल महिलाओं के लिए एक विशेष अस्पताल इस समय की मांग है और हमें ख़ुशी है कि हम एक ऐसी विस्तृत सुविधा उपलब्ध करवा पा रहे हैं जो एक महिला के जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी देखभाल का ध्यान रखती है।

अस्पताल द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की विस्तृत श्रृंखला में शामिल हैं- प्री नेटल तथा पोस्ट नेटल काउंसिलिंग, हर समय उपलब्ध स्त्री रोग तथा शिशु रोग परामर्श, सही डाइट तथा व्यायाम के रूटीन के साथ जीवनशैली जनित बीमारियों का चिकित्स्कीय प्रबंधन, प्रीटर्म बेबीज़ के लिए विशेष अत्याधुनिक नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) तथा माताओं के लिए दर्दरहित डिलीवरी के विकल्प। इस पूरी व्यवस्था के पीछे मुख्य उद्देश्य जटिल स्त्री रोग संबंधी स्थितियों (कॉम्प्लेक्स गायनाकोलॉजिकल कंडीशंस) के लिए सही व स्टेज डायग्नोसिस एवं इलाज के साथ ही व्यक्तिगत देखभाल भी उपलब्ध करवाना है।

डॉ. आशा बक्शी (गायनाकोलॉजिस्ट तथा इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ, मदरहुड हॉस्पिटल) ने कहा, इंदौर में मदरहुड हॉस्पिटल का यह सशक्त प्रयास, महिलाओं को उनकी सभी चिकित्स्कीय आवश्यकताओं के लिए विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा। हमारे डॉक्टर्स इलाज के लिए एक संवेदनशील, बहुविषयी (मल्टी डिसिप्लिनरी) तथा सर्वांगीण दृष्टिकोण रखते हैं और सर्वोत्तम संभावित मेडिकल केयर (चिकित्स्कीय देखभाल) देते हैं। इस सुविधा के अंतर्गत नवीनतम तकनीक को अपनाने के साथ हम महिलाओं के लिए व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं देने के क्षेत्र में कीर्तिमान रच रहे हैं।

इंदौर में यह विस्तृत वुमन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल 70 ऑपरेशनल बेड्स से लैस है जिनमें से 20 बेड्स लेवल 3 नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट के हैं। इसकी महत्वपूर्ण विशेषताओं में शामिल हैं, गायनाकोलॉजी, प्रेग्नेंसी केयर, नियोनेटोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फर्टिलिटी केयर, एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी सर्जरी, फीटल मेडिसिन, कॉस्मेटोलॉजी तथा रेडियोलॉजी। हॉस्पिटल में 4 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर्स तथा मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट मौजूद हैं। हॉस्पिटल 24/7 फुल टाइम डॉक्टर्स की कुशल टीम द्वारा सेवाएं उपलब्ध करवाता है। पीडियाट्रिशियन, गायनाकोलॉजिस्ट, नर्सों, फिजियोथैरेपिस्ट तथा न्यूट्रीशिनिस्ट की प्रशिक्षित टीम, लैक्टेशन कंसल्टेंट्स आदि इस बड़ी सी टीम का एक हिस्सा हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव से बनाई दूरी, गुटबाजी भाजपा पर पड़ेगी भारी!

कैसे अर्श से फर्श पर पहुंची जेट एयरवेज, 1.48 लाख निवेशकों के डूबे हजारों करोड़ रुपए

फंगस लगा कोदो हाथियों के लिए बना जहर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की विसरा रिपोर्ट में खुलासा

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप, दर्ज हुई FIR

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर किया

अगला लेख
More